सोनभद्रः जिला सोनभद्र ग्रीन जोन में है.अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज यहां नहीं मिला है. 395 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें से 355 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. यहां का जिला प्रशासन सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रहा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा और एएनएम को भी लगाया गया है जो अपने क्षेत्र से जानकारी जुटाकर स्वास्थ्य विभाग को पहुंचा रही हैं.
ग्रीन जोन में होने की वजह से सोनभद्र मे बसों का संचालन शुरू हो गया है. प्रशासन की तरफ से दुकानों के खोलने के लिए शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है. बाहर से आए लोगों को क्वावरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और 14 दिन का क्वॉरंटाइन पूरा करने के बाद फिर स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद ही उन्हें घर पर भेजा जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें घर पर होम क्वॉरंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा और एएनएम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों की जानकारी रखें. उनको जागरूक करें और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उनको समझाएं. वहीं कोई भी अगर बाहर से आता है तो उसकी जानकारी भी वह स्वास्थ्य विभाग को अपडेट कराती रहें. प्रशासन की तरफ से प्रधानों को भी निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने-जाने वालों की निगरानी की जाए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत उपाध्याय का कहना है कि कोरोना आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है लेकिन अच्छी बात यह है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है. हमें जैसे कोई सूचना मिलती है हम तत्काल वहां पहुंचकर जांच करवाते हैं. पहले हम इंटरनेशनल यात्रा करके जो आए हैं या उनके संपर्क में जो रहे हैं या दूसरे प्रदेश से जो आए हुए हैं अगर उन्हें कोई लक्षण दिखाई देता है जैसे बुखार या खांसी हो उसे संदिग्ध समझकर हम जांच कराते हैं.