ETV Bharat / state

सोनभद्र: भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी डंडे, महिला की मौत समेत तीन घायल - dispute between two parties in superstition in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अंधविश्वास फैला रहे झाड़ फूंक करने आए दो ओझा के साथ ही महिला की लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान बुरी तरह से जख्मी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी डंडे.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST


सोनभद्र: घोरावल कोतवाली इलाके के गांव कंहारी में शुक्रवार को भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले में यह बात सामने आ रही है कि मृत महिला समेत गम्भीर रूप से घायलों को पेट्रोल पिलाया गया था.

भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी-डंडे.

अंधविश्वास में महिला की मौत

  • घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव कंहारी में भूत -प्रेत के चक्कर में दो पक्षो में मारपीट हो गई.
  • विवाद में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
  • घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताई फसाद की जड़
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति दीनानाथ की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका उपचार बीएचयू में दस दिनों से चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत अस्पताल में हो गई. इस बात को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी. देखते ही देखते उसके परिजनों ने भूत- प्रेत की आशंका से लाठी-डंडे से महिला लछिया को पीटना शुरु कर दिया. जिसके बाद बचाने गए देवर मुंशीलाल, छोटे बैसवार और जीबोधन को भी पीटना शुरू कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.


घोरावाल कोतवाली के कंहारी गांव में भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट हुई है. एक व्यक्ति बीमार था, जिसको झाड़ फूंक के लिए पहले दो ओझाओं को बुलाया गया, इसके बाद फिर दो ओझाई को, इतने में पता चला की हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने ओझाओं को दोषी मानकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक


सोनभद्र: घोरावल कोतवाली इलाके के गांव कंहारी में शुक्रवार को भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले में यह बात सामने आ रही है कि मृत महिला समेत गम्भीर रूप से घायलों को पेट्रोल पिलाया गया था.

भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी-डंडे.

अंधविश्वास में महिला की मौत

  • घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव कंहारी में भूत -प्रेत के चक्कर में दो पक्षो में मारपीट हो गई.
  • विवाद में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
  • घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताई फसाद की जड़
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति दीनानाथ की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका उपचार बीएचयू में दस दिनों से चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत अस्पताल में हो गई. इस बात को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी. देखते ही देखते उसके परिजनों ने भूत- प्रेत की आशंका से लाठी-डंडे से महिला लछिया को पीटना शुरु कर दिया. जिसके बाद बचाने गए देवर मुंशीलाल, छोटे बैसवार और जीबोधन को भी पीटना शुरू कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.


घोरावाल कोतवाली के कंहारी गांव में भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट हुई है. एक व्यक्ति बीमार था, जिसको झाड़ फूंक के लिए पहले दो ओझाओं को बुलाया गया, इसके बाद फिर दो ओझाई को, इतने में पता चला की हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने ओझाओं को दोषी मानकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक

Intro:Anchor- घोरावल कोतवाली इलाके के उभ्भा गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे, उसी के बगल वाले गांव कंहारी में शुक्रवार को भूत-प्रेत के चक्कर में मारपिट हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावाल भेजवाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरो ने एक महिला की मृत घोषित कर दिया।वही एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है।इस पूरे मामले में चौकाने वाली बात जो सामने आई उसमें एक मृत महिला समेत गम्भीर रूप से घायल दोनों को पेट्रोल पिलाया गया था।


Body:Vo1- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के कुछ देर बाद ही पास के गांव का कन्हारी में भूत -प्रेत के चक्कर में दो पक्षो में मारपीट हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के सीएससी घोरावाल में भर्ती कराया,जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में घायल महिला लछिया की मौत हो गयी, वही लछिया के देवर मुंशीलाल 50 वर्ष की हालत गम्भीर बनी हुई है।शेष दो लोग छोटे बैसवार व जीबोधन भी घायल है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति दीनानाथ की तबियत बिगड़ गई थी, जिसका उपचार बीएचयू में दस दिनों से चल रहा था, शुक्रवार को उसकी मौत अस्पताल में हो गई ,इस बात को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी, देखते ही देखते उसके परिजनों ने भूत- प्रेत की आशंका से लाठी डंडे से महिला लछिया को पीटना शुरु कर दिया,जिसके बाद बचाने गए देवर मुंशीलाल, छोटे बैसवार व जीबोधन को भी पीटना शुरू कर दिए,जिसमे चारो घायल हो गए।इसी दौरान लछिया और उसके देवर को उन लोगो ने पेट्रोल पिला दिया,जिससे दोनों की हालत गम्भीर हो गयी। आगे बताया कि मरने वालों में भोला,पारस,डंगर,शुभराज,लक्षमण,गोपाल सरपंच निवासीगण कन्हारी है।

Byte-छोटे बैसवार(घायल)

Vo2-वही इलाज कर रहे चिकित्सक अनुराग वर्मा ने बताया कि मार पीट के मामले में चार घायलो को जिला अस्पताल लाया गया था,जिसमे एक महिला को मृत अवस्था मे लाया गया था,वही एक व्यक्ति की हालत गम्भीर बनी हुई है।शेष दो लोगो की स्थिति सामान्य है।एक महिला समेत एक व्यक्ति जिसकी हालत गम्भीर है उसे पेट्रोल पिलाया गया है ऐसी स्मेल उसके शरीर से आ रही है।

Byte-डॉ0 अनुराग वर्मा(चिकित्सक,जिला संयुक्त अस्पताल,सोनभद्र)


Conclusion:Vo3-वही इस पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घोरावाल कोतवाली के कन्हारी गांव में भूत प्रेत के चक्कर मे मारपीट हुआ है,एक व्यक्ति बीमार था जिसको झाड़ फूक के लिए पहले दो ओझाओं को बुलाया गया ,इसके बाद फिर दो ओझाई को ,इतने में पता चला की हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्ति की मौत हो गयी ,जिसके बाद उनलोगों ने ओझाओं को दोषी मानकर मारना-पीटना शुरू कर दिया।जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया।जहां पर एक महिला की मौत हो चुकी थी शेष तीन लोगों को घोरावाल सीएससी में भेजा गया था। जहां पर एक महिला की मौत हो गयी और एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।शेष दो लोग सामान्य है।वही दोनों के शरीर से पेट्रोल की महक आने के सवाल पर वताया की पीएम के वाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई।मामला दर्ज कर लिया गया है,दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।

Byte-प्रभाकर चौधरी( पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र)

चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.