सोनभद्र: राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के धर्मशाला चौराहे के पास देर शाम 8 बजे तेज बारिश के दौरान एक युवक का नाले में शव देखा गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और नगरपालिका ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक शव बह कर कही दूर चला गया.
मौके पर मौजूद सदर एसडीएम यमुना धर चौहान ,सीओ सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने संपूर्ण नाली को जेसीबी और सफाई कर्मियों से चेक कराया. लेकिन शव का कहीं कुछ पता नहीं चला.
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं मिल पाया शव
- धर्मशाला चौराहे के पास एक व्यक्ति का शव कुछ लोगों ने देखा.
- लोगों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई निकाल नहीं पाया.
- पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक का शव नाले में बहता चला गया.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: पिकनिक पर गए युवक की नदी में डूबने से मौत
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
- वहीं नगरपालिका के सहयोग से जेसीबी लगवाकर तलाशी भी करवाया.
- काफी देर तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी युवक के शव का पता नहीं चल पाया.
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, नार सिंह पटेल, वार्ड नंबर 14 के सभासद प्रकाश श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अजीत रावत, अमित चतुर्वेदी, देवेंद्र गुप्ता ,हर्ष केसरी, बजरंग, आनंद जायसवाल ,शक्ति जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.