ETV Bharat / state

ओसामा बिन लादेन का जन्म प्रमाण पत्र किया जारी, CRS पोर्टल हैक कर बना रहा था फर्जी प्रमाण पत्र, आरोपी गिरफ्तार - UNNAO NEWS

उन्नाव पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार, फर्जी प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद

उन्नाव पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार.
उन्नाव पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 9:52 PM IST

उन्नाव: औरास थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीआरएस पोर्टल को हैक कर फर्जी ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाकर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके के पास से 55 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, चार स्मार्टफोन, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और राज्यभर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का नेटवर्क चला रहा था. गिरोह ने सरकारी सीआरएस पोर्टल को हैक कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनूप सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पोर्टल हैक कर फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिनका कोई रिकॉर्ड अस्पताल में नहीं है.
पुलिस ने जांच के बाद लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दीपक ने बताया किया कि वह लंबे समय से इस काम को अंजाम दे रहा था. उसके पास से सीआरएस पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड की कॉपी, 20 वर्कशीट, एक रजिस्टर, और अन्य सामग्री बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप "जुगाड़" बनाया था, जिसमें लगभग 500 लोग जुड़े हुए थे. इस ग्रुप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी साझा की जाती थी और इसके बदले चार से पांच हजार रुपये वसूले जाते थे. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसने ओसामा बिन लादेन नाम से भी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया है. हालांकि यह किसी का नाम है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने ऑटो में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

उन्नाव: औरास थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीआरएस पोर्टल को हैक कर फर्जी ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाकर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके के पास से 55 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, चार स्मार्टफोन, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और राज्यभर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का नेटवर्क चला रहा था. गिरोह ने सरकारी सीआरएस पोर्टल को हैक कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनूप सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पोर्टल हैक कर फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिनका कोई रिकॉर्ड अस्पताल में नहीं है.
पुलिस ने जांच के बाद लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दीपक ने बताया किया कि वह लंबे समय से इस काम को अंजाम दे रहा था. उसके पास से सीआरएस पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड की कॉपी, 20 वर्कशीट, एक रजिस्टर, और अन्य सामग्री बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप "जुगाड़" बनाया था, जिसमें लगभग 500 लोग जुड़े हुए थे. इस ग्रुप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी साझा की जाती थी और इसके बदले चार से पांच हजार रुपये वसूले जाते थे. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसने ओसामा बिन लादेन नाम से भी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया है. हालांकि यह किसी का नाम है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने ऑटो में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.