ETV Bharat / state

सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग - CORRUPTION IN DISTRICT PANCHAYAT

सोनभद्र में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान सपा सांसद ने जिला पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

ETV Bharat
सोनभद्र जिला पंचायत बोर्ड बैठक (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 9:13 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 10:24 PM IST

सोनभद्र: जिले में बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे. बोर्ड की बैठक में मिर्जापुर सोनभद्र एमएलसी विनीत सिंह और समाजवादी पार्टी के रॉबर्ट्सगंज सीट 80 से सपा के सांसद छोटेलाल खरवार भी मौजूद थे. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्य और बजट को लेकर चर्चा हुई.

सपा सांसद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में यह बताया गया है कि इस समय बोर्ड के पास बजट नहीं है. जिला पंचायत के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप (video credit; ETV Bharat)

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल पर डमी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राधिका पटेल एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर कार्य कर रही हैं. लेकिन उन्होंने उस जनप्रतिनिधि का नाम नहीं बताया. आगे उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं जो इस बैठक में यहां मौजूद भी हैं. इसके साथ ही उनके जाति को लेकर उठे विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि वह रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से सांसद हैं. उनकी जाति खरवार है. जाति को लेकर जो आपत्ति उठाई गई, उसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसलिए विवाद समाप्त हो गया है.

इस मौके पर मौजूद मिर्जापुर सोनभद्र सीट से एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दूसरे जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाना पूरी तरह गलत है. भाजपा के राज में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है. किसी की हिम्मत भी नहीं है कि वह सजा कर सके. ऐसे में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप पूरी तरह गलत है.

यह भी पढ़ें - हापुड़ में बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बांटी रामचरित मानस, घर-घर रामायण अभियान शुरू किया - HAR GHAR RAMAYAN

सोनभद्र: जिले में बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे. बोर्ड की बैठक में मिर्जापुर सोनभद्र एमएलसी विनीत सिंह और समाजवादी पार्टी के रॉबर्ट्सगंज सीट 80 से सपा के सांसद छोटेलाल खरवार भी मौजूद थे. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्य और बजट को लेकर चर्चा हुई.

सपा सांसद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में यह बताया गया है कि इस समय बोर्ड के पास बजट नहीं है. जिला पंचायत के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप (video credit; ETV Bharat)

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल पर डमी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राधिका पटेल एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर कार्य कर रही हैं. लेकिन उन्होंने उस जनप्रतिनिधि का नाम नहीं बताया. आगे उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं जो इस बैठक में यहां मौजूद भी हैं. इसके साथ ही उनके जाति को लेकर उठे विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि वह रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से सांसद हैं. उनकी जाति खरवार है. जाति को लेकर जो आपत्ति उठाई गई, उसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसलिए विवाद समाप्त हो गया है.

इस मौके पर मौजूद मिर्जापुर सोनभद्र सीट से एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दूसरे जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाना पूरी तरह गलत है. भाजपा के राज में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है. किसी की हिम्मत भी नहीं है कि वह सजा कर सके. ऐसे में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप पूरी तरह गलत है.

यह भी पढ़ें - हापुड़ में बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बांटी रामचरित मानस, घर-घर रामायण अभियान शुरू किया - HAR GHAR RAMAYAN

Last Updated : Jan 22, 2025, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.