ETV Bharat / state

Sonbhadra से किडनैप बच्चे का मिर्जापुर में मिला शव, पुलिस मुठभेड़ में 2 किडनैपर्स गोली लगने से घायल

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:34 AM IST

सोनभद्र में 5 मार्च को किडनैप किए गये बच्चे का मिर्जापुर के चुनार में शव मिला (murder of kidnapped child) है. किडनैपर्स ने बच्चे के शव को पत्थर से बांधकर तालाब में डुबो दिया था. बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ भी हो गई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

murder of kidnapped child
murder of kidnapped child
घटना की जानकारी देते सोनभद्र जिला अस्पताल के सर्जन सीएल गुप्ता

सोनभद्रः जिले के घोरावल थाना क्षेत्र से लापता बच्चे का शव (murder of kidnapped child) पुलिस ने बरामद किया है. 5 मार्च को 9 साल का बच्चा पेड़ गांव से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने नामजद तहरीर देकर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों की निशानदेही पर बच्चे का शव मिर्जापुर के सीखड़ गांव के एक तालाब से बरामद किया. पुलिस ने शव को मिर्जापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं अन्य किडनैपर्स को पकड़ने का प्रयास में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां एक बदमाश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2023 को घोरावल के पेड़ गांव निवासी अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे फुसलाकर पास बुलाया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को किडनैपिंग की नामजद तहरीर दी थी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस बच्चे की तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार देर रात उसका शव मिर्जापुर के चुनार के सीखड़ गांव में मिला. बच्चे के शव को बदमाशों ने पत्थर डालकर तालाब में डुबो दिया था. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया.

एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस ने दबिश देना शुरू किया तो घोरावल क्षेत्र में ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से दो किडनैपर्स धनेश ठाकुर निवासी और करण यादव निवासी मिर्जापुर घायल हो गए. इनमें करण यादव की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने घोरावल राजमार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीती 5 मार्च को मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने बच्चे बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किया और हीलाहवाली करती रही. जबकि पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में पहले ही लिया था.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News: घरेलू क्लेश में पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या

घटना की जानकारी देते सोनभद्र जिला अस्पताल के सर्जन सीएल गुप्ता

सोनभद्रः जिले के घोरावल थाना क्षेत्र से लापता बच्चे का शव (murder of kidnapped child) पुलिस ने बरामद किया है. 5 मार्च को 9 साल का बच्चा पेड़ गांव से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने नामजद तहरीर देकर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों की निशानदेही पर बच्चे का शव मिर्जापुर के सीखड़ गांव के एक तालाब से बरामद किया. पुलिस ने शव को मिर्जापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं अन्य किडनैपर्स को पकड़ने का प्रयास में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां एक बदमाश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2023 को घोरावल के पेड़ गांव निवासी अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे फुसलाकर पास बुलाया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को किडनैपिंग की नामजद तहरीर दी थी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस बच्चे की तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार देर रात उसका शव मिर्जापुर के चुनार के सीखड़ गांव में मिला. बच्चे के शव को बदमाशों ने पत्थर डालकर तालाब में डुबो दिया था. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया.

एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस ने दबिश देना शुरू किया तो घोरावल क्षेत्र में ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से दो किडनैपर्स धनेश ठाकुर निवासी और करण यादव निवासी मिर्जापुर घायल हो गए. इनमें करण यादव की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने घोरावल राजमार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीती 5 मार्च को मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने बच्चे बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किया और हीलाहवाली करती रही. जबकि पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में पहले ही लिया था.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News: घरेलू क्लेश में पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.