सोनभद्र: जनपद के कम्पोजिट विद्यालय रुदौली में बच्चों ने मीड-डे मील फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. यह वीडियो एक मई का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे खाना डस्टबिन में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर बीएसए ने कहा कि सब्जी कड़वी होने के कारण बच्चों ने खाना फेंक दिया था.
वायरल वीडियो रावटसगंज शिक्षा क्षेत्र के रुदौली कम्पोजिट स्कूल का है. जिसमें बच्चे मिड-डे मील में बना चावल सब्जी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बच्चे बता रहे है कि चावल सही थे लेकिन सब्जी अच्छी नहीं बनी था, सब्जी कड़वी थी. इस वीडियो की पुष्टि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी की है. इस मामले में बीएसए हरबंश कुमार का कहना है कि मिड डे मील में सब्जी-चावल बना था. लौकी की सब्जी बनी थी जो कि कड़वी निकल गई. इस घटना के बाद दोबारा से बच्चों के आलू और सोयाबीन की सब्जी बनाई गई थी. बहरहाल, इस मामले में बीएससी ने अभी तक किसी के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है.
वास्तविकता यह है कि मीनू के अनुसार बच्चों को खाना नहीं दिया गया था. मीनू के अनुसार बच्चों को सोमवार के दिन सब्जी और रोटी के साथ फल देने होते है. लेकिन बच्चों को लौकी के सब्जी और चावल दिए गए. जिसमें लौकी की सब्जी कड़वी निकली और बच्चों को फल भी नहीं दिए गए थे. वहीं, स्कूल के बच्चों ने दोबारा खाना मिलने की बात से भी इंकार किया है. फिलहाल, बच्चों के द्वारा खाना फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:शिक्षिका ने फेंका एससी रसोईया के हाथ का बना खाना, अभिभावकों ने किया हंगामा