ETV Bharat / state

आखिर इस स्कूल में ऐसा क्या हुआ कि पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया - primary school news

सोनभद्र के एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ ने लापरवाही मिलने पर एक प्राथमिक विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया.

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:09 PM IST

सोनभद्रः मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय, रुदौली का निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीओ को कई अनियमितताएं मिलीं. स्कूल में नामांकित बच्चों में दस फीसदी से भी कम बच्चे विद्यालय आए. इस पर सीडीओ ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया.

प्राथमिक विद्यालय, रुदौली में 128 बच्चों का नामांकन है जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय रुधौली में 186 बच्चों का नामांकन है. इस तरह कुल 314 बच्चे विद्यालय में नामांकित है लेकिन निरीक्षण के दौरान पूरे विद्यालय में मात्र 30 छात्र-छात्राएं मौजूद मिले. दस फीसदी से भी कम बच्चों के आने से नाराज सीडीओ ने शिक्षकों समेत पूरे स्कूल के स्टाफ का वेतन रोक दिया.

साथ ही बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ग्राम सचिव का भी वेतन रोका गया है. सीडीओ ने कहा कि जब तक विद्यालय में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति न हो तब तक वेतन का भुगतान न किया जाए. विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी व्यवस्था कराने का नोटिस दिया. चेतावनी दी कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो ग्राम प्रधान को 95 ए के तहत नोटिस दिया जाए.

उन्होंने विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था न मिलने पर खंड विकास अधिकारी को भी फटकार लगाई और साथ ही साथ ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण कुमार का वेतन भी रोक दिया. जिला पंचायत राज अधिकारी को भी ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उप श्रम आयुक्त शेषनाथ चौहान ,बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्रः मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय, रुदौली का निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीओ को कई अनियमितताएं मिलीं. स्कूल में नामांकित बच्चों में दस फीसदी से भी कम बच्चे विद्यालय आए. इस पर सीडीओ ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया.

प्राथमिक विद्यालय, रुदौली में 128 बच्चों का नामांकन है जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय रुधौली में 186 बच्चों का नामांकन है. इस तरह कुल 314 बच्चे विद्यालय में नामांकित है लेकिन निरीक्षण के दौरान पूरे विद्यालय में मात्र 30 छात्र-छात्राएं मौजूद मिले. दस फीसदी से भी कम बच्चों के आने से नाराज सीडीओ ने शिक्षकों समेत पूरे स्कूल के स्टाफ का वेतन रोक दिया.

साथ ही बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ग्राम सचिव का भी वेतन रोका गया है. सीडीओ ने कहा कि जब तक विद्यालय में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति न हो तब तक वेतन का भुगतान न किया जाए. विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी व्यवस्था कराने का नोटिस दिया. चेतावनी दी कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो ग्राम प्रधान को 95 ए के तहत नोटिस दिया जाए.

उन्होंने विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था न मिलने पर खंड विकास अधिकारी को भी फटकार लगाई और साथ ही साथ ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण कुमार का वेतन भी रोक दिया. जिला पंचायत राज अधिकारी को भी ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उप श्रम आयुक्त शेषनाथ चौहान ,बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.