सोनभद्रः जिले में भूत-प्रेत के चक्कर में दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चला रहा था. पीड़ित पक्ष कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव में रहता है, जबकि दूसरा पक्ष पिपरी थाना क्षेत्र के ही रेणुकूट में रहता है. भूत-प्रेत और जादू टोना के विवाद में एक पक्ष ने करईल गांव पहुंचकर दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से पीट दिया. मारपीट में एक व्यक्ति कामेश्वर यादव (55) की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कामेश्वर यादव का अपने भाई शिव कुमार यादव से लंबे समय से विवाद चला रहा था. कारण यह था कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर जादू टोना करने का आरोप लगा रहे थे. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गुरुवार की शाम को डायल 112 पुलिस को भी बुलाया गया था. मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने ही दोनों पक्षों को शुक्रवार को ओझा(झाड़-फूंक करने वाले) के यहां जाकर शंका समाधान करने की बात कही थी.
पीड़ित पक्ष के अनुसार, शुक्रवार को जाने हेतु पीड़ित परिवार तैयार था और विपक्षी पट्टीदार को पीआरबी पुलिस के कहे अनुसार शुक्रवार को जाना था. पीड़ित पक्ष द्वारा शुक्रवार को ओझा के यहां जाने के लिए कहने पर विपक्षी शिवकुमार, इन्द्रदेव यादव समेत अन्य लोग कामेश्वर के घर पहुंचकर उसे लाठी-डंडे से पीट दिया. जिसमें कामेश्वर (56) की मौत हो गयी और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी घायल हो गई.
इसके अलावा कामेश्वर के पुत्र अखिलेश यादव और उसकी पत्नी बृन्दा देवी व मुकेश यादव और उसकी पत्नी सुनीता देवी भी घायल हो गई. घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी कालू सिंह थानाध्यक्ष कोन समेत अन्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं, दूसरी तरफ आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, देखें मारपीट का Live Video