ETV Bharat / state

सोनभद्र: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने वर्चुअल सम्मेलन में लिया हिस्सा - जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

यूपी के सोनभद्र जिले में सोमवार को भाजपा सांसद ने विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने ओबरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

 virtual conference in sonbhadra
जगदंबिका पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में आज भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जगदंबिका पाल ने विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए ओबरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डिजिटल माध्यम से उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों गिनाईं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ओबरा क्षेत्र के भाजपा विधायक संजीव गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

जगदंबिका पाल ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2030 तक भारत में सबसे ज्यादा युवा होंगे. किसी भी देश के विकास का पैमाना ऊर्जा होता है और सोनभद्र जिला देश और प्रदेश में ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है. वर्चुअल सम्मेलन में लगभग 530 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

उन्होंने मोदी और योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार की छवि स्वच्छ ईमानदार और जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के रूप में है. जिस तरह से योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफलता पाई है वह महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन के समय में सरकार ने 4 लाख लोगों के खाते में 1000 रुपये भेजे. साथ ही साथ खाद्यान्न का वितरण भी किया गया. प्रवासी भारतीयों के योग्यता के अनुरूप स्किल मैपिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है जो दूसरे देशों पर देश की निर्भरता को कम करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि एम्स में भारत कल से कोरोना के टीके की ह्यूमन टेस्टिंग शुरू कर रहा है. पिछले 500 वर्षों से लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की आस लगाए हुए थे और आगामी 5 अगस्त से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370, 35A हटाने में भी मोदी सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके अलावा चीन के साथ सीमा विवाद में भारत के स्टैंड की सांसद जगदंबिका पाल ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत का घरेलू रक्षा बजट 25 अरब डॉलर होगा.

विपक्ष पर किया कटाक्ष
कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है. राहुल गांधी ने पार्टी में युवाओं को प्रमोट किया था, लेकिन हरियाणा में अशोक तंवर, राजस्थान में सचिन पायलट और मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है.

सोनभद्र: जिले में आज भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जगदंबिका पाल ने विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए ओबरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डिजिटल माध्यम से उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों गिनाईं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ओबरा क्षेत्र के भाजपा विधायक संजीव गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

जगदंबिका पाल ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2030 तक भारत में सबसे ज्यादा युवा होंगे. किसी भी देश के विकास का पैमाना ऊर्जा होता है और सोनभद्र जिला देश और प्रदेश में ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है. वर्चुअल सम्मेलन में लगभग 530 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

उन्होंने मोदी और योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार की छवि स्वच्छ ईमानदार और जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के रूप में है. जिस तरह से योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफलता पाई है वह महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन के समय में सरकार ने 4 लाख लोगों के खाते में 1000 रुपये भेजे. साथ ही साथ खाद्यान्न का वितरण भी किया गया. प्रवासी भारतीयों के योग्यता के अनुरूप स्किल मैपिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है जो दूसरे देशों पर देश की निर्भरता को कम करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि एम्स में भारत कल से कोरोना के टीके की ह्यूमन टेस्टिंग शुरू कर रहा है. पिछले 500 वर्षों से लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की आस लगाए हुए थे और आगामी 5 अगस्त से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370, 35A हटाने में भी मोदी सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके अलावा चीन के साथ सीमा विवाद में भारत के स्टैंड की सांसद जगदंबिका पाल ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत का घरेलू रक्षा बजट 25 अरब डॉलर होगा.

विपक्ष पर किया कटाक्ष
कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है. राहुल गांधी ने पार्टी में युवाओं को प्रमोट किया था, लेकिन हरियाणा में अशोक तंवर, राजस्थान में सचिन पायलट और मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.