सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में लेन-देन के विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया. इसमें पुलिस के दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के दौरान दबंगों ने पुलिस की जीप पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. इनमें से कई पत्थर सिपाहियों के सिर में जा लगे. सिपाहियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घायल सिपाहियों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.
ईंट-पत्थरों से किया हमला
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 निवासी रविंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके भाई बबुन्दर यादव के मामा लालचंद, शिवलाल और इंद्रदेव का लेन-देन का विवाद है. कई बार पैसे मांगने के बावजूद वे लोग पैसे वापस नहीं कर रहे हैं. रविंदर यादव की तहरीर पर थाने से एक पुलिस टीम मामले की जांच के लिए दूसरे पक्ष के घर पहुंची ही थी कि लालचंद, शिवलाल और इंद्रदेव ने साथ मिलकर पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. घटनास्थल पर दबंगों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया. इस हमले में ओबरा थाने के दो सिपाही विनोद तिवारी और सुदीप कुमार सिर पर पत्थर लगने से घायल हो गए. हालातों को देखते हुए किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर मौके से भागे.
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों ने थाने पर सूचना दी. सूचना मिलने पर थाने से भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मौके से सभी आरोपी फरार हो चुके थे. घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह भी पहुंच गए.
आरोपियों की धरपकड़ शुरू
पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इनका चोपन सीएचसी में उपचार कराया गया. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह रविंद्र यादव की तरफ से प्राप्त एक प्रार्थना पत्र पर पुलिस जांच पड़ताल करने गई थी. इसी दौरान आरोपी पक्ष ने पथराव कर दिया. इसमें दो सिपाही घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. आरोपियों पर वादी पक्ष का मुकदमें के साथ -साथ पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.