सोनभद्रः जिला मुख्यालय राबर्टसगंज के मुख्य चौराहे को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार अधिशासी अधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंचा. इस दौरान मुख्य चौराहे के आसपास गुमटी और ठेले को हटाया और रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई. जिला मुख्यालय से सर्विस लेन और नाली बनना है, जिसकी वजह से चौराहे के आसपास जगह-जगह पर जलजमाव हो जा रहा है.
इसी के मद्देनजर प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसके लिए प्रशासन कई बार अभियान चला चुका है, लेकिन इसके बाद भी अवैध रूप से गुमटियां लगा दी जा रही थी. प्रशासन आज सक्रिय हुआ और जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटवाया .
मुआवजा लेकर भी काबिज है लोग
इस विषय में सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बताया कि यहां सर्विस लेन और नाली बननी है और यहां पर जलजमाव भी होता है. साथ में ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इस वजह से यह अभियान चलाया जा रहा है. आज गुमटीया और अवैध रूप से संचालित हो रहे दुकानों को हटाया गया है. पैमाइश कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं जो लोग मुआवजा लेकर जगह नहीं खाली कर रहे हैं उसके लिए लखनऊ से एक टीम आ रही है. वह जांच करेगी कौन-कौन से लोग मुआवजा लिए हैं फिर उसके बाद उनके अतिक्रमण को हटाया जाएगा .
यमुनाधर चौहान (एसडीएम सदर)