सोनभद्र: जिले के उभ्मा गांव में 17 जुलाई बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हुए थे. इस मामले में बुधवार को 26 आरोपियों को विशेष न्यायालय एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
- पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
- 26 आरोपियों को आज विशेष न्यायालय एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया गया.
- जहां पर पेशी के बाद इनको पुनः जेल भेज दिया जाएगा.
- पुलिस ने इस मामले में 28 लोगों को नामजद किया है और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- इसमें से 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह सामान्य पेशी थी, जिसमें 26 लोगों को पेश किया गया, जहां तक रिमांड की बात है तो सारी चीजों की बरामदगी हो चुकी है. इसकी वजह से रिमांड का कोई औचित्य नहीं है.
-शेष नारायण दीक्षित, एडवोकेट