सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में बिल्ली स्टेशन के पास एक ही परिवार के 8 लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए. आसपास के लोगों के मुताबिक बीती रात दो अज्ञात युवक पीड़ितों के घर आए थे. उन्होंने खुद को मुसाफिर बताकर परिवार से भोजन बनाने का आग्रह किया. इसके बाद दोनों युवकों ने परिवार को बाजार से सब्जी आदि लाकर दी. इसके बाद परिवार के सभी लोगों के साथ उन दोनों ने भी खाना खाया. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए.
नगदी और जेवर ले गए बदमाश
पीड़ित परिवार के सदस्यों के बेहोश होने पर जहरखुरान नगदी और जेवरात लेकर भाग गए. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर का सामान बाहर पड़ा देखा. घर का एक बॉक्स झाड़ियों में भी पड़ा मिला. इसके बाद उन्हें शक हुआ. लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. चोरी गए सामान के बारे में पता नहीं चल सका है.