सोनभद्र: शुक्रवार को गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 लोगों को लेकर सोनभद्र पहुंची. इसमें यूपी के विभिन्न जनपदों के रहने वाले लोग थे. ट्रेन से उतरते ही सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की गई. जिसके बाद सभी को सजौर के साईं मेडिकल कॉलेज ले जाकर इनका पंजीकरण किया गया.
दूसरे जिले के रहने वाले लोगों का पंजीकरण के उपरांत मेडिकल चेकअप किया गया. यहां से उन्हें उनके गृहजनपद भेजा गया. वहीं जिले के रहने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. चार लोगों की बुखार की शिकायत होने पर उन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया और इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
कोरोना वायरस के उत्तर प्रदेश सरकार अन्य प्रदेशों में रहकर नौकरी और मजदूरी करने वाले लोगों को उनके गृह जनपद पहुंचा रही है. जिसके तहत शुक्रवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गुजरात के मेहसाणा में रहने वाले 1200 लोगों को सोनभद्र ले आया गया. जिनमें जिले के 151 लोग थे. बाकी लोग प्रदेश के अन्य 67 जिलों के थे. जिन्हें जांच के बाद इनका पंजीकरण कराकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की माध्यम से इनके गृह जनपद भेज दिया गया.
सोनभद्र के रहने वाले सभी 151 लोगों को जांच के उपरांत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. 14 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. फिर सबको घर भेज दिया जाएगा. 4 लोगों को बुखार की शिकायत होने पर उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: लॉकडाउन में टूटी 'फूलों की कलियां', मुरझाए किसानों के चेहरे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय का कहना है कि गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 1200 लोग आए हुए थे. जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 4 लोग जो कि बहराइच के रहने वाले हैं इनको बुखार था. जिसके मद्देनजर तत्काल सतर्कता बरतते हुए सभी 4 लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां पर इनकी देखरेख चल रही है. इन सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.