सीतापुर: थाना मछरेहटा कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में मंगलवार को तेज आंधी के झोंके से आंगनबाड़ी सहायिका छत से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छत से नीचें गिरने पर महिला की मौत
हादसा उस वक्त का है, जब आंगनबाड़ी सहायिका मधु गुप्ता छत पर पॉलिथीन डालने के लिए चढ़ी थी, तभी आचानक तेज आई आंधी के झोंके से वह छत से नीचे गिर गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसियों ने बताया कि महिला के पति की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. वह आंगनवाड़ी सहायिका की नौकरी कर अपना और दो बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही थी.
मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
-राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी