सीतापुर : जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर गांजरी क्षेत्र के एक गांव में उस सुबह हड़कंप मच गया, जब एक मां को रात में उसके साथ सोया नवजात उसके पास नहीं मिला. बाद में पता चला कि रात में मासूम को भेड़िया उठाकर ले गया और अपना शिकार बना डाला.
गांजरी क्षेत्र में भेड़िये द्वारा एक 20 दिन के नवजात शिशु को उठाकर ले जाने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. वन विभाग ने जानवर के पदचिन्हों के आधार पर उसके भेड़िया होने की तस्दीक की है.
यह घटना रेउसा थाना क्षेत्र के भरथा गांव की है. यहां के रहने वाले कुन्नू की पत्नी फूलमती बीती रात घर में सोई थी और घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान भेड़िया उसके बच्चे को उठा ले गया. सुबह इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.