सीतापुर: जनपद में प्रशिक्षित महिलाएं दिन भर मास्क बनाकर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कमाई कर रही हैं. साथ ही महिलाएं आस-पड़ोस के गरीबों को निःशुल्क मास्क बांटकर समाजसेवा भी कर रही हैं.
अपना रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से तमाम महिलाओं ने आल बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इनमें से अधिकतर महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया था. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के इस दौर में उनका यह हुनर काम आ रहा है. प्रशिक्षित महिलाओं ने कपड़े का मास्क बनाने का काम संचालित कर रखा है. बाजार में यह मास्क बेचकर वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. साथ ही पास-पड़ोस के गरीब लोगों को निःशुल्क मास्क बांटकर रही हैं.
संध्या नाम की महिला ने बताया कि स्वरोजगार के लिए प्राप्त किया गया यह प्रशिक्षण इस बुरे समय में उनके लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है. इससे उन्हें घर में ही रोजगार मिल रहा है. साथ ही गरीबों की सेवा करने का भी भरपूर मौका मिल रहा है.