सीतापुर: जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र स्थित नैमिष कल्ली रोड पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर (truck and bike collision) हो गई. इस सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र स्थित उचौली गांव निवासी शीर्ष कुमार (22) पुत्र दयाशंकर अपने साथी सुजीत कुमार मिश्रा (24) निवासी बीहट बीरम थाना मछरेहटा के साथ फर्रुखाबाद (Farrukhabad) बीएससी की परीक्षा देने गए थे. परीक्षा देकर दोनों बाइक से घर आ रहे थे, तभी कल्ली चौराहा नैमिषारण्य रोड स्थित खरगापुर के समीप ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई. ट्रक बाइक सवारों को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
चौकी इंचार्ज सुरेश पाल सिंह ने दोनों घायलों को सीएचसी मिश्रिख भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. चौकी प्रभारी का कहना है शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा : ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत
आपको बता दें कि 25 अगस्त को बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. यहां भी तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में टेंपो सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हुई थी, जबकि दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा था.
इसे भी पढ़ें-दो बेटों संग राखी बांधने जा रही थी महिला, सड़क हादसे में तीनों की मौत
इसी प्रकार फर्रुखाबाद जिले में थाना मऊदरवाजा रेलवे क्रॉसिंग बाईपास रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें राखी बांधकर दो बेटों सहित घर जाने जा रही महिला की बेटों सहित हादसे में मौत हो गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी बाइक ट्रक में फंस गई और बाइक में आग लग गई थी.