ETV Bharat / state

सीतापुरः घर वाले जाग गए तो चोरों ने चला दी गोली - sitapur police

सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनिगंवा में बेखौफ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों द्वारा चोरी का विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों का मोबाइल और टॉर्च बरामद हुआ है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Stuffed stuff.
अस्त व्यस्त पड़ा सामान.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:42 PM IST

सीतापुर: जिले में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात एक घर में घुसकर कीमती सामान बटोर लिया और घर वालों के जागने पर फायरिंग करते हुए नकदी और सामान लेकर मौके से फरार हो गए. हालांकि भागते समय बदमाशों का मोबाइल और कुछ अन्य सामान घटनास्थल पर ही छूट गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण में मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया.

विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग
घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनिगंवा की है. बीती रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश प्रमोद कुमार पुत्र भारत प्रसाद के घर में घुस गए और घर का कीमती सामान बटोरने लगे. बदमाशों की आहट सुनकर घर के सदस्य जाग गए. विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए कीमती सामान बटोरकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक बदमाश 2 लाख के जेवरात और 12 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए.

बदमाशों का मोबाइल और टॉर्च बरामद
सुबह साढ़े आठ बजे गृहस्वामी प्रमोद ने थाने में घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके से बदमाशों का मोबाइल, टॉर्च और टोपी बरामद हुई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल घटना के दौरान फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है. अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी गई है.

सीतापुर: जिले में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात एक घर में घुसकर कीमती सामान बटोर लिया और घर वालों के जागने पर फायरिंग करते हुए नकदी और सामान लेकर मौके से फरार हो गए. हालांकि भागते समय बदमाशों का मोबाइल और कुछ अन्य सामान घटनास्थल पर ही छूट गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण में मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया.

विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग
घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनिगंवा की है. बीती रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश प्रमोद कुमार पुत्र भारत प्रसाद के घर में घुस गए और घर का कीमती सामान बटोरने लगे. बदमाशों की आहट सुनकर घर के सदस्य जाग गए. विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए कीमती सामान बटोरकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक बदमाश 2 लाख के जेवरात और 12 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए.

बदमाशों का मोबाइल और टॉर्च बरामद
सुबह साढ़े आठ बजे गृहस्वामी प्रमोद ने थाने में घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके से बदमाशों का मोबाइल, टॉर्च और टोपी बरामद हुई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल घटना के दौरान फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है. अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.