सीतापुर: जिले में एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
संदना थाना क्षेत्र के रालामऊ गांव के निवासी रामदयाल के घर में 24 वर्षीय पिंटू चोरी की नीयत से घुसा. घर में दाखिल हुए चोर को घरवालों ने दबोच लिया और शोर करने लगा. शोर की आवाज पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने पिन्टू की जमकर पिटाई कर दी, जिससे चोर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी
संदना थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि पिंटू पर पूर्व में क्षेत्र के कुचलाई गांव में चोरी करने का मामला थाने में पंजीकृत है. पिंटू 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. मामले को दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.