ETV Bharat / state

महमूदाबाद में चल रही 'खलीबली' फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़ - अभिनेत्री मधु

यूपी के सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में खलीबली फिल्म की शूटिंग चल रही है. 'रन' फिल्म में कौवा बिरयानी के नाम से मशहूर अभिनेता विजयराज और 'फूल और कांटे' फिल्म की अभिनेत्री मधु को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

फिल्म की शूटिंग देखने को उमड़ी लोगों की भीड़.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:20 AM IST

सीतापुर: जिले में इन दिनों वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले 'खलीबली' फिल्म की शूटिंग चल रही है. शाहजनी वार्ड और मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ह्यूमैनिटीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुई शूटिंग में आये नामी अदाकारों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

फिल्म की शूटिंग देखने को उमड़ी लोगों की भीड़.

शूटिंग देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
शूटिंग जिले के महमूदाबाद कस्बे में चल रही है. शूटिंग करने आये कलाकारों की टीम ने सोमवार को फिल्म के अंश शूट करने शुरू किए. शूटिंग की शुरुआत फॉर्चूनर गाड़ी से विजयराज और मधुशाह के इंट्री के साथ हुई. इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर का अभिनय करने वाले सभासद राशिद कामरीन से इंस्पेक्टर का अभिनय करने वाले विजयराज और मधुशाह ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों गाड़ी में बैठकर बाहर निकले.

कुल्फी के ठेले पर दूसरा सूट किया गया. कुल्फी के ठेले पर दोनों ने कुल्फी खाई. इसके बाद शूटिंग समाप्त कर दी गई और कलाकार लखनऊ के ताज होटल के लिए रवाना हो गए. 'रन' फिल्म में कौवा बिरयानी के नाम से मशहूर अभिनेता विजयराज और 'फूल और कांटे' फिल्म की अभिनेत्री मधु को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई.

पढ़ें:- लखनऊः आयशा फिल्म पर गहराया विवाद, मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी

करीब 10 दिन तक चलेगी सूटिंग

फिल्म के कई अंश मौलाना कॉलेज, बस स्टेशन और रामकुंड चौराहे के शूट किए जाने हैं. टीम करीब दस दिन रहकर अपना काम पूरा करेगी. फिल्म की मुख्य अदाकारा की भूमिका में सहारनपुर की कायनात संजना दिखेंगी. कायनात ने अक्षय कुमार के साथ खट्ठा-मीठा में 'आईला रे आईला' गाने से शुरुआत की थी. दक्षिण भारतीय की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद, सुपरहिट फिल्म ग्रैंड मस्ती में काम करने के बाद अब खलीबली में दिखेंगी. खलीबली फिल्म में सुपरहिट अभिनेता धर्मेन्द्र देओल, कॉमेडियन राजपाल यादव, असरानी, हेमंत पाण्डेय, एकता जैन, रोहन मेहरा, यासमीन खान आदि सिनेमा जगत के प्रमुख कलाकार अपनी-अपनी भूमिका में दिखेंगें.

खलीबली फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा ने शूटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी हॉरर एंड कॉमेडी है. इसमें दर्शकों को स्वस्थ्य मनोरंजन मिलेगा. यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने वाली है और अगले वर्ष अप्रैल माह में रिलीज होगी.

सीतापुर: जिले में इन दिनों वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले 'खलीबली' फिल्म की शूटिंग चल रही है. शाहजनी वार्ड और मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ह्यूमैनिटीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुई शूटिंग में आये नामी अदाकारों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

फिल्म की शूटिंग देखने को उमड़ी लोगों की भीड़.

शूटिंग देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
शूटिंग जिले के महमूदाबाद कस्बे में चल रही है. शूटिंग करने आये कलाकारों की टीम ने सोमवार को फिल्म के अंश शूट करने शुरू किए. शूटिंग की शुरुआत फॉर्चूनर गाड़ी से विजयराज और मधुशाह के इंट्री के साथ हुई. इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर का अभिनय करने वाले सभासद राशिद कामरीन से इंस्पेक्टर का अभिनय करने वाले विजयराज और मधुशाह ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों गाड़ी में बैठकर बाहर निकले.

कुल्फी के ठेले पर दूसरा सूट किया गया. कुल्फी के ठेले पर दोनों ने कुल्फी खाई. इसके बाद शूटिंग समाप्त कर दी गई और कलाकार लखनऊ के ताज होटल के लिए रवाना हो गए. 'रन' फिल्म में कौवा बिरयानी के नाम से मशहूर अभिनेता विजयराज और 'फूल और कांटे' फिल्म की अभिनेत्री मधु को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई.

पढ़ें:- लखनऊः आयशा फिल्म पर गहराया विवाद, मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी

करीब 10 दिन तक चलेगी सूटिंग

फिल्म के कई अंश मौलाना कॉलेज, बस स्टेशन और रामकुंड चौराहे के शूट किए जाने हैं. टीम करीब दस दिन रहकर अपना काम पूरा करेगी. फिल्म की मुख्य अदाकारा की भूमिका में सहारनपुर की कायनात संजना दिखेंगी. कायनात ने अक्षय कुमार के साथ खट्ठा-मीठा में 'आईला रे आईला' गाने से शुरुआत की थी. दक्षिण भारतीय की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद, सुपरहिट फिल्म ग्रैंड मस्ती में काम करने के बाद अब खलीबली में दिखेंगी. खलीबली फिल्म में सुपरहिट अभिनेता धर्मेन्द्र देओल, कॉमेडियन राजपाल यादव, असरानी, हेमंत पाण्डेय, एकता जैन, रोहन मेहरा, यासमीन खान आदि सिनेमा जगत के प्रमुख कलाकार अपनी-अपनी भूमिका में दिखेंगें.

खलीबली फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा ने शूटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी हॉरर एंड कॉमेडी है. इसमें दर्शकों को स्वस्थ्य मनोरंजन मिलेगा. यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने वाली है और अगले वर्ष अप्रैल माह में रिलीज होगी.

Intro: सीतापुर:जिले के महमूदाबाद कस्बे में इन दिनों वन इंटरटेंटमेंट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले खलीबली फिल्म की शूटिंग चल रही है. शाहजनी वार्ड व मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ह्यूमनिटीज साइंस एंड टेक्नालाजी में हुई शूटिंग में आये नामी अदाकारों को देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ रही है.
    शूटिंग करने आये कलाकारों की टीम ने सोमवार को फिल्म के अंश शूट करने शुरू किये. शूटिंग की शुरुआत फार्चुनर गाड़ी से विजयराज व मधूशाह के साथ इंट्री से हुई, इसके बाद कालेज के प्रोफेसर का अभियन करने वाले सभासद राशिद कामरीन से इंस्पेक्टर का अभियन करने वाले विजयराज व मधूशाह ने पूंछतांछ की. पूंछतांछ के बाद गाड़ी से बैठकर बाहर निकले और यहां कुल्फी के ठेले पर दूसरा सूट किया गया. यहां पर कुल्फी के ठेले पर दोनों ने कुल्फी खाई. इसके बाद शूटिंग समाप्त कर दी और कलाकार लखनऊ के ताज होटल के लिए रवाना हो गए.
 फिल्म की शूटिंग होने व शूटिंग में रन फिल्म में कौवा बिरयानी के नाम से मशहूर अभिनेता विजयराज तथा फूल और कांटे फिल्म की अभिनेत्री मधु को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई.फिल्म के कई अंश मौलाना कालेज, बस स्टेशन व रामकुण्ड चैराहे के शूट किये जाने हैं.टीम करीब दस दिन रहकर अपना काम पूरा करेगी। फिल्म की मुख्य अदाकारा सहारनपुर की कायनात संजना की भूमिका में दिखेंगी.कायनात ने अक्षय कुमार के साथ खट्ठा मीठा में आईला रे आईला से शुरूआत करने के बाद वो दक्षिण भारतीय की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद, सुपरहिट फिल्म ग्राण्ड मस्ती में काम करने के बाद अब खलीबली में दिखेंगी. खलबली फिल्म में सुपरहिट अभिनेता धर्मेन्द्र देओल, काॅमेडियन राजपाल यादव, असरानी, हेमंत पाण्डेय, एकता जैन, रोहन मेहरा, यासमीन खान आदि सिने जगत के प्रमुख कलाकार अपनी-अपनी भूमिका में दिखेंगें

खलीबली फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा ने सोमवार को शूटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की.उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी हारर एंड कमेडी है जिसमें दर्शकों को स्वस्थ्य मनोरंजन मिलेगा.यह फ़िल्म पूरे परिवार के साथ देखने वाली है और अगले वर्ष अप्रैल माह में रिलीज़ होगी.


Body:बाइट- मनोज शर्मा (फ़िल्म निर्देशक)Conclusion:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.