सीतापुरः प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने सीतापुर और लखीमपुर के लोगों को होली का बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने दोनो जिलों में 45 करोड़ 81 लाख की लागत की सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है. इसके लिए राज्य सड़क निधि से धनराशि का आवंटन कर दिया गया है. इन सड़कों को बन जाने से यहां के आसपास के गांवों के ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी.
लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद का अपने गृह जनपद शाहजहांपुर के दोनो पड़ोसी जनपदों सीतापुर और लखीमपुर खीरी से विशेष लगाव रहा है. दोनो जिलों को मिलाकर तैयार की गई धौरहरा संसदीय सीट से वे सांसद भी रह चुके हैं. यहां की स्थानीय समस्याओं से भी वह भलीभांति वाकिफ हैं.मंत्री जितिन प्रसाद ने होली के त्यौहार पर इन दोनों जिलों को बड़ी सौगात दी है. सीतापुर में महोली-हरगांव-भदफ़र से रमना फार्म महादेव अटरा होते हुए देईरामा चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए 2092.07 लाख का बजट घोषित किया गया है. इसके लिए 209.20 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है.
इसी तरह लखीमपुर खीरी में संसारपुर-हजरतपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर मंजूरी दी गई है. इसकी लागत 2489.13 लाख आएगी. इसके लिए 248.11 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है.
लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य की कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इससे यहां रहने वालों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.