ETV Bharat / state

मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:56 PM IST

लखनऊ के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते हुए हादसे में मारे गए सीतापुर के दोनों मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिधौली मिश्रीख मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया. सोमवार को मुआवजा मिलने के आश्वासन पर परिजनों ने शवों का दाह संस्कार किया.

सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.
सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.

सीतापुर: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में शनिवार की रात अमोनिया गैस के रिसाव के चलते हुए हादसे में मारे गए सीतापुर के दोनों मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिधौली मिश्रीख मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया. बता दें कि अमोनिया गैस के रिसाव के बाद हुए धमाके में जिले के संदना थाना क्षेत्र के नंदवन गांव निवासी धर्मेन्द्र (30), मिश्रीलाल (28) की मौके पर मौत हो गई थी. जिनका पोस्टमार्टम कोल्ड स्टोरेज के मालिक द्वारा आनन-फानन में कराकर रविवार सुबह शवों को नंदवान गांव भेज दिया था.

मुआवजे की मांग करते मृतक के परिजन और ग्रामीण.
मुआवजे की मांग करते मृतक के परिजन और ग्रामीण.

ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की
मृतकों के शव नंदवन गांव पहुंचने पर पुलिस लगातार दाह संस्कार कराने का दबाव बना रही थी. लेकिन ग्रामीण व परिजन लगातार दस लाख नगद मुआवजा की मांग कर रहे थे. मुआवजा मिलने में देरी होने के कारण परिजनों शवो को ठेलिया पर लादकर जैसे ही सिधौली मिश्रीख मार्ग पर बढ़ने लगे तभी सदना पुलिस रोकने लगी. पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस व ग्रामीणों में धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद ग्रामीण जबरदस्ती शवों लेकर सिधौली मिश्रीख मार्ग पर रखकर मार्ग जाम कर दिया.

सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.
सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.
पुलिस भी ग्रामीणों के पीछे भागती हुई नजर आई
सदना पुलिस द्वारा जब स्थिति संभलती हुई नहीं दिखी तब मछरेहटा, सिधौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थिति को काबू में लाया गया. पुलिस द्वारा काफी मनाने के बाद भी परिजन अपनी मांग पर डटे रहे. मौके पर पहुंचे एसडीएम सिधौली संतोष राय सीईओ मिश्रित, पूर्व विधायक मनीष रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामकरण रावत ने परिजनों को काफी देर तक समझाने का दौर चलता रहा.

ये भी पढ़ें-अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत

4 घंटे बाद विधायक के आश्वासन पर माने
लगभग 4 घंटे बाद मिश्रिख से भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा परिजनों को 50-50 हजार रुपये नगद व पांच-पांच लाख रुपये सोमवार को देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज रविवार है और नगद पैसा कल बैंक से निकलवा कर देंगे. यह हमारी जिम्मेदारी है और शासन द्वारा जो भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद परिवारजनों ने शवों को रास्ते से हटाकर दाह संस्कार के लिए ले गए.

सीतापुर: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में शनिवार की रात अमोनिया गैस के रिसाव के चलते हुए हादसे में मारे गए सीतापुर के दोनों मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिधौली मिश्रीख मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया. बता दें कि अमोनिया गैस के रिसाव के बाद हुए धमाके में जिले के संदना थाना क्षेत्र के नंदवन गांव निवासी धर्मेन्द्र (30), मिश्रीलाल (28) की मौके पर मौत हो गई थी. जिनका पोस्टमार्टम कोल्ड स्टोरेज के मालिक द्वारा आनन-फानन में कराकर रविवार सुबह शवों को नंदवान गांव भेज दिया था.

मुआवजे की मांग करते मृतक के परिजन और ग्रामीण.
मुआवजे की मांग करते मृतक के परिजन और ग्रामीण.

ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की
मृतकों के शव नंदवन गांव पहुंचने पर पुलिस लगातार दाह संस्कार कराने का दबाव बना रही थी. लेकिन ग्रामीण व परिजन लगातार दस लाख नगद मुआवजा की मांग कर रहे थे. मुआवजा मिलने में देरी होने के कारण परिजनों शवो को ठेलिया पर लादकर जैसे ही सिधौली मिश्रीख मार्ग पर बढ़ने लगे तभी सदना पुलिस रोकने लगी. पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस व ग्रामीणों में धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद ग्रामीण जबरदस्ती शवों लेकर सिधौली मिश्रीख मार्ग पर रखकर मार्ग जाम कर दिया.

सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.
सिधौली-मिश्रीख मार्ग पर जाम लगाते नंदगांव के ग्रामीण.
पुलिस भी ग्रामीणों के पीछे भागती हुई नजर आई
सदना पुलिस द्वारा जब स्थिति संभलती हुई नहीं दिखी तब मछरेहटा, सिधौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थिति को काबू में लाया गया. पुलिस द्वारा काफी मनाने के बाद भी परिजन अपनी मांग पर डटे रहे. मौके पर पहुंचे एसडीएम सिधौली संतोष राय सीईओ मिश्रित, पूर्व विधायक मनीष रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामकरण रावत ने परिजनों को काफी देर तक समझाने का दौर चलता रहा.

ये भी पढ़ें-अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत

4 घंटे बाद विधायक के आश्वासन पर माने
लगभग 4 घंटे बाद मिश्रिख से भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा परिजनों को 50-50 हजार रुपये नगद व पांच-पांच लाख रुपये सोमवार को देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज रविवार है और नगद पैसा कल बैंक से निकलवा कर देंगे. यह हमारी जिम्मेदारी है और शासन द्वारा जो भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद परिवारजनों ने शवों को रास्ते से हटाकर दाह संस्कार के लिए ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.