ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तस्कर गिरफ्तार - सीतापुर पुलिस

सीतापुर में पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:08 PM IST

सीतापुर : जिले के थाना हरगांव क्षेत्र के ककराही ग्राम के हरदेव बाबा के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस को छापेमारी में 10 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 11 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 6 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने हरगांव थाने में धारा 121/21, धारा 25(1-B) आयुध अधिनियम व मु.अ.सं. 122/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जुटी भाजपा

पंचायत चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे थे असलहे

एएसपी डॉ राजीव दीक्षित का कहना है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार असलहा तस्कर ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर असलहों की मांग बढ़ी थी. तस्कर ने असलहों की सप्लाई किए जाने की बात को भी स्वीकार किया है. असलहा तस्कर के द्वारा यह भी बताया गया कि उसके द्वारा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव व शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में असलाहों की बिक्री की गई है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में भाई ने की भाई की हत्या

उपकरण भी हुए बरामद

कोतवाल ओपी तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ जंगल में दबिश दी. जिसमें पुलिस टीम ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से हथियारों को बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

सीतापुर : जिले के थाना हरगांव क्षेत्र के ककराही ग्राम के हरदेव बाबा के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस को छापेमारी में 10 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 11 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 6 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने हरगांव थाने में धारा 121/21, धारा 25(1-B) आयुध अधिनियम व मु.अ.सं. 122/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जुटी भाजपा

पंचायत चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे थे असलहे

एएसपी डॉ राजीव दीक्षित का कहना है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार असलहा तस्कर ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर असलहों की मांग बढ़ी थी. तस्कर ने असलहों की सप्लाई किए जाने की बात को भी स्वीकार किया है. असलहा तस्कर के द्वारा यह भी बताया गया कि उसके द्वारा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव व शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में असलाहों की बिक्री की गई है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में भाई ने की भाई की हत्या

उपकरण भी हुए बरामद

कोतवाल ओपी तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ जंगल में दबिश दी. जिसमें पुलिस टीम ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से हथियारों को बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.