ETV Bharat / state

परमवीर चक्र विजेता मनोज पाण्डेय के गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सैन्य अधिकारी, प्रतिमा का अनावरण जल्द - सीतापुर में रूढा गांव में पहुंचे सैन्य अधिकारी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया. सेना के हेलीकॉप्टर से उतरे अधिकारियों ने रूढा गांव पहुंच कर परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के नवनिर्मित स्मृति स्थल पहुंचकर जायजा लिया.

सीतापुर
सीतापुर
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:42 PM IST

सीतापुरः जिले में परमवीर चक्र विजेता शहीद मनोज पाण्डेय की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम जल्द हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि इसमें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. सेना कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को यहां दो बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया.

सीतापुर में पहुंचे सैन्य अधिकारी

हेलीकॉप्टर लैंड
सीतापुर में शुक्रवार को दो बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया, तो ग्रामीण भी उत्सुक होकर देखने लगे. दूसरी बार सेना के हेलीकॉप्टर से उतरे अधिकारियों ने रूढा गांव पहुंचकर परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के नवनिर्मित स्मृति स्थल पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय के परिजनों से मुलाकात की.

सीतापुर में प्रतिमा स्थल
सीतापुर में प्रतिमा स्थल

गांव पहुंचे अधिकारी
जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के रूढा गांव यानी परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव के समीप शुक्रवार को कमलापुर चीनी मिल परिसर में दूसरी बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया. इस बार हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्य अधिकारी सेना की जिप्सी में सवार होकर कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव पहुंचे. यहां पर सेना की ओर से नव निर्मित कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मृति स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा के अनावरण की तैयारियों की जानकारी ली. अधिकारियों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय और भाई मनमोहन पाण्डेय से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए.

सीतापुरः जिले में परमवीर चक्र विजेता शहीद मनोज पाण्डेय की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम जल्द हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि इसमें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. सेना कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को यहां दो बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया.

सीतापुर में पहुंचे सैन्य अधिकारी

हेलीकॉप्टर लैंड
सीतापुर में शुक्रवार को दो बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया, तो ग्रामीण भी उत्सुक होकर देखने लगे. दूसरी बार सेना के हेलीकॉप्टर से उतरे अधिकारियों ने रूढा गांव पहुंचकर परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के नवनिर्मित स्मृति स्थल पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय के परिजनों से मुलाकात की.

सीतापुर में प्रतिमा स्थल
सीतापुर में प्रतिमा स्थल

गांव पहुंचे अधिकारी
जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के रूढा गांव यानी परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव के समीप शुक्रवार को कमलापुर चीनी मिल परिसर में दूसरी बार सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंड किया. इस बार हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्य अधिकारी सेना की जिप्सी में सवार होकर कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव पहुंचे. यहां पर सेना की ओर से नव निर्मित कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मृति स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा के अनावरण की तैयारियों की जानकारी ली. अधिकारियों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय और भाई मनमोहन पाण्डेय से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.