सीतापुरः प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी. लेकिन सीतापुर के ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कें आज भी मरम्मत की राह देख रही हैं. इन सड़कों पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलने में भी मुश्किल हो रही है.
गड्ढों में तबदील सड़कें
सीतापुर जिले के विकास खंड सिधौली क्षेत्र के बदरियाबाग चौराहा से हरदोईया गांव जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. 6 किलोमीटर लम्बी ये सड़क 5 सालों से जर्जर हाल में बनी हुई है. इस रोड़ से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों का आवागमन बना रहता है. सड़कों में गड्ढे होने से आए दिन हादसे की भी खबर आती रहती है.
5 साल बाद भी सड़क के मरम्मत का इंतजार
इस सड़क की गिट्टी उखड़ चुकी है. जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से राहगीरों को सड़कों से गुजरने में काफी परेशानी होती है. आये दिन वाहन पलटने से राहगीर घायल भी हो जाते हैं. लेकिन इस मार्ग की मरम्मत पिछले 5 सालों में एक बार भी नहीं कराई गई है. जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों को इस मार्ग की मरम्मत का इंतजार है.