सीतापुर: भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे जदयू के जिलाध्यक्ष रामकिशोर बघेल राजस्व न्यायालयों में 6 माह में वाद निस्तारित करने का शासनादेश दिया है. यहां के अधिकारी उसका पालन न करके वर्षों से मुकदमे लटकाए हुए हैं.
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शासन की घोषणा के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए. मछरेहटा से संदना जर्जर रोड को तत्काल ठीक कराया जाये और एशिया प्रसिद्ध प्लायवुड फैक्ट्री का संचालन पूर्व की भांति शुरू कराया जाएगा.
शासनादेश के बावजूद धनगर समाज के लोगो को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं जारी किया है, उसे जारी करने के आदेश दिए जाने चाहिए.
शासनादेश का अनुपालन कराने की मांग की जा रही है. समस्याओं के निदान तक अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
-रामकिशोर बघेल, जिलाध्यक्ष-जद यू
पढ़ें-सीतापुर: शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को जलाया, हालत गंभीर