सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस का फैलाव कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार उचित कदम उठा रहा हैं. एक ओर जहां प्रभावित इलाकों में कोरोना सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं. वहीं अस्पतालों को अधिग्रहित कर उन्हें संसाधनों से लैस किया जा रहा है.
केजीएमयू की टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 33 सैंपल एकत्रित किए गए. इसके अलावा एसीएमओ डॉ. शाही और केजीएमयू की टीम ने हिन्द मेडिकल कॉलेज अटरिया का निरीक्षण कर और वहां की व्यवस्थाओं को परखा है. इस अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल के लिहाज से तैयार किया गया है.
बीसीएम हॉस्पिटल में बनेगा 100 बेड का अटैच एल-1 हॉस्पिटल
सीएमओ ने बताया कि बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद में 100 बेड का अटैच एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे तैयार कर लिया जायेगा. ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.