सीतापुर: रविवार को सीतापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिशन 2024 का आगाज़ करते हुए बीजेपी-बीएसपी पर सीधा हमला बोला. वो महमूदाबाद क्षेत्र के पोखरा कलां गांव में छह बार के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रहे सपा नेता नरेंद्र सिंह वर्मा के बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय महेंद्र सिंह वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. मूर्ति के अनावरण के बाद मंच पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे पहले स्वर्गीय महेंद्र सिंह वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने यहां लोगों से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने की अपील की.
सीतापुर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Sitapur) ने भाजपा सरकार की असफलताओं का सिलसिलेवार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार विपक्ष के ख़िलाफ़ सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग कर रही है. विपक्षी दल के नेताओं को बदनाम करने के लिए छापे डलवाये जा रहे हैं. सबका साथ- सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में मां-बेटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. बुलडोजर संस्कृति को पहचान बनाया जा रहा है. सदन में जिस तरह के डायलॉग बोले जा रहे हैं, वो भाषा अमर्यादित है. सीबीआई-ईडी का सरकार दुरुपयोग (Akhilesh Yadav on cbi-ed misuse) कर रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोलकाता में होने वाली सपा कार्यकारिणी की बैठक में यह रणनीति तय की जाएगी कि भाजपा का मुकाबला किस तरह किया जाये. सभी को मालूम है कि 250 करोड़ रुपये जिस इत्र व्यापारी के घर से बरामद हुए थे. उसे सपा से जोड़कर प्रचारित किया गया, जबकि बाद में वह भाजपा का ही कार्यकर्ता निकला. भाजपा चुनाव के समय दूसरे दलों और उनके नेताओं की छवि खराब करने के उद्देश्य से पूर्व नियोजित ढंग से यह काम करती है. पिछले चुनाव में बीजेपी और बीएसपी ने मिलकर प्रत्याशी उतारे थे, ताकि समाजवादी पार्टी को हराया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि जनता उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनाएगी, तो हम महमूदाबाद को जिला बनाएंगे.
इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, लहरपुर विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक राकेश राठौर, हाजी जलीस अंसारी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक सेवता महेंद्र कुमार सिंह उर्फ झीन बाबू, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष समीम कौसर, पूर्व विधायक बिसवां रामपाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में नेतागण उपस्थित रहे.