कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव में खेत में चल रही कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग से 9 किसानों की करीब 27 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि खेतों तक रास्ता न होने की वजह से फायर बिग्रेड की टीम समय से मौके नहीं पहुंच सकी. पीड़ित किसानों ने आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने की मांग की है. वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है.
उमर्दा चौकी क्षेत्र के गसीमपुर गांव में निठारीपुर गांव निवासी आशीष पुत्र वंशलाल के खेत पर कंबाइन मशीन से गेंहू की कटाई चल रही थी. तभी अचानक कंबाइन मशीन से चिंगारी निकलने की वजह से पास ही खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
आग से इंद्रपाल पुत्र सोभरन सिंह, रामदुलारी पत्नी रामनाथ, उजागर लाल पुत्र अनंतराम, मदन लाल पुत्र रामरतन, सुरेंद्र सिंह पुत्र भगवत दयाल, राहुल पुत्र राजेश कुमार, चंद्रभान पुत्र चेतराम, सतपाल पुत्र विशंभर, रविंद्र सिंह पुत्र राम सिंह की तैयार खड़ी करीब 27 बीघा फसल जलकर राख हो गई.
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं खेतों तक रास्ता ना होने की वजह से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी. पीड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सनोज यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया.