सीतापुर: जिले में बीते रविवार को एक धार्मिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोप में पकड़े गए 4 विदेशी नागरिकों सहित 6 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने ब्राजील के 4 नागरिकों का वीजा निरस्त करने के लिए पत्राचार किया है. वहीं लखनऊ निवासी डेविड और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बता दें कि यह विदेशी नागरिक टूरिस्ट बनकर यहां आए थे और लखनऊ निवासी डेविड उन्हें इस धार्मिक स्थल पर लेकर पहुंचा था.
बता दें कि सदरपुर थाना क्षेत्र के साहबाजपुर पोखरा के बीच स्थित चर्च में रविवार को करीब 400 लोग प्रार्थना कर रहे थे. इसी बीच इसी गांव के निवासी और शिकायतकर्ता नैमिष गुप्ता ने बताया कि जब वह कार्यक्रम में पहुंचा, तो वहां करीब 400 लोग और चार विदेशी नागरिकों को देखकर वह दंग रह गया. नैमिष ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेविड सहित चार विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.
सीतापुर में धर्मांतरण कराने वाले 4 विदेशी नागरिकों का वीजा निरस्त करने की भी कार्रवाई (visa of four brazilian youths will be cancelled) भी जा रही है. पुलिस ने डेविड और उसकी पत्नी पर FIR भी दर्ज (सीतापुर में 400 लोगों का धर्म परिवर्तन) की है. सीतापुर में 400 लोगों का धर्म परिवर्तन के मामले की जांच के लिए एसपी धुले सुशील चंद्रभान ने अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह की निगरानी में एक टीम गठित की है. वो सभी दस्तावेजों के साथ सभी तथ्यों की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को देंगे.
ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला चढ़ा STF के हत्थे, पांच लाख में करता था डील