सीतापुर : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 4 दिसम्बर 2020 द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 दिसम्बर को किया गया है.
नि:शुल्क उपलब्ध होगी निर्वाचक नामावली
अपर जिलाधिकारी बताया कि निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सीतापुर, उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील स्तर पर), विकास खण्ड कार्यालय व सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. के माध्यम से निर्धारित अवधि (28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी, 2021 तक) जनसामान्य को निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराई जाएंगी.
सभी निर्वाचकों के दावे किए जाएंगे स्वीकार
जनसाधारण की सुविधा के लिए जिन कर्मचारियों को मतदाता सूची का निरीक्षण कराने का कार्य सौंपा जाएगा, उन्हें निर्धारित अवधि (28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी, 2021 तक) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले दावे आपत्तियों का दायित्व भी सौंपा जाएगा. निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित किए जाने का दावा प्रपत्र-2 पर किसी प्रविष्टि के विवरण में संशोधन हेतु प्रपत्र-3 पर एवं निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम पर आपत्ति हेतु प्रपत्र-4 पर प्रस्तुत की जाएगी. 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी दावे स्वीकार किए जाएंगे. इसके उपरान्त दिनांक 04 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक दावे-आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) द्वारा नियमानुसार किया जाएगा.