सीतापुर: डीजे बजाने को लेकर बीती रात कांवड़ियों और समुदाय विशेष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुआ. घटना में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी. एसपी ने घटनास्थल का दौरा करने के स्थिति सामान्य होने का दावा किया.
पढ़ें- प्रयागराज: उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल के बीच हुई मारपीट, वारदात CCTV कैमरे में कैद
डीजे को बंद करवाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद-
- गोला गोकर्ण नाथ शिव मंदिर से जल चढ़ा कर कांवरियों का जत्था लौट रहा था.
- लौटते समय रामपुरमथुरा के मितौरा गांव पहुंचा तो वहां समुदाय विशेष के लोगों ने डीजे बन्द कराने का उग्र प्रयास किया
- जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे और ईंट गुम्मे चलने लगे.
- इस मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हुए.
- वहीं गांव में बने कच्चे घरो को भी क्षति पहुंची.
- एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने, लूटपाट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- सोनभद्र: कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
हालांकि घटना के बाद में पता चला कि डीजे बन्द कराने आये समुदाय विशेष के लोगों के परिवार में एक युवक का अंतिम संस्कार हो रहा था, जिस कारण वे लोग डीजे बन्द करा रहे थे. लेकिन मामले को समझने की बजाय दोनों पक्ष उलझ गए. लिहाजा दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया.