सीतापुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले में लॉकडाउन के छठे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख के अधीक्षक ने डाक्टरों की टीम के साथ बाहरी प्रदेशों से आए सैकड़ों श्रमिकों की जांच की.
बाहरी प्रदेशों से आए सैकड़ों श्रमिकों की जांच
सोमवार को जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख के अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव ने डॉक्टरों की टीम के साथ चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि से आने वाले क्षेत्र के कुतुब नगर, बर्मी, जसरथपुर, मडारी, सहादतनगर, पतौजा, भिखना पुर, बबुरीखेर, आदि गांवों के 864 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
जांच के बाद सभी श्रमिकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए. साथ चिकित्सकों ने सभी लोगों को गांव के बाहर पंचायत घर, प्राइमरी स्कूल के कमरों में दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिए.