ETV Bharat / state

कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का विवरण DM ने किया तलब - malnourished children

सीतापुर जिले में जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को ड्राई राशन, देशी घी, स्किम्ड और मिल्क पाउडर का निर्धारित मात्रा में पात्रों को वितरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए.

जिला पोषण समिति की बैठक
जिला पोषण समिति की बैठक
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:58 PM IST

सीतापुर: कलेट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला पोषण समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्राई राशन एवं देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समय से निर्धारित मात्रा में पात्रों को वितरण सुनिश्चित कराया जाए.

अतिकुपोषित बच्चों का नियमित रूप से किया जाए परीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ऐसे केन्द्रों, जिनमें अभी तक वितरण नहीं हुआ है, उनका विवरण भी तलब किया. जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का नियमित रूप से परीक्षण कर उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श दें.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ऐसे कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का विवरण भी तलब किया, जिनकी आशा, एएनएम या आंगनबाड़ी द्वारा अभी तक काउंसलिंग नहीं की गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को खान-पान में सुधार एवं आवश्यक चिकित्सकीय सहायता के विषय में भी बताया जाए. साथ ही माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये भी प्रयास किये जाएं.

नियमित बैठक आयोजित करने के DM ने दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण ई.सी.सी.ई. (पूर्व प्राथमिक) संचालन हेतु डी.एल.टी. एवं बी.एल.टी. के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्धन एवं अभिमुखीकरण के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर निर्देशों के अनुसार कार्य को समय से पूर्ण करें.

जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, नवाचार के अन्तर्गत आंगनबाड़ी मोबाइल वैन सेवा संचालन आदि बिन्दुओं की भी समीक्षा की. उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति को नियमित रूप से क्रियाशील करने एवं नियमित बैठक आयोजन करने हेतु भी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने वर्ड विजन संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि संस्था के कार्यों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करें.

सीतापुर: कलेट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला पोषण समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्राई राशन एवं देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समय से निर्धारित मात्रा में पात्रों को वितरण सुनिश्चित कराया जाए.

अतिकुपोषित बच्चों का नियमित रूप से किया जाए परीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ऐसे केन्द्रों, जिनमें अभी तक वितरण नहीं हुआ है, उनका विवरण भी तलब किया. जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का नियमित रूप से परीक्षण कर उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श दें.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ऐसे कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का विवरण भी तलब किया, जिनकी आशा, एएनएम या आंगनबाड़ी द्वारा अभी तक काउंसलिंग नहीं की गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को खान-पान में सुधार एवं आवश्यक चिकित्सकीय सहायता के विषय में भी बताया जाए. साथ ही माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये भी प्रयास किये जाएं.

नियमित बैठक आयोजित करने के DM ने दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण ई.सी.सी.ई. (पूर्व प्राथमिक) संचालन हेतु डी.एल.टी. एवं बी.एल.टी. के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्धन एवं अभिमुखीकरण के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर निर्देशों के अनुसार कार्य को समय से पूर्ण करें.

जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, नवाचार के अन्तर्गत आंगनबाड़ी मोबाइल वैन सेवा संचालन आदि बिन्दुओं की भी समीक्षा की. उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति को नियमित रूप से क्रियाशील करने एवं नियमित बैठक आयोजन करने हेतु भी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने वर्ड विजन संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि संस्था के कार्यों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.