सीतापुर: नैमिषारण्य के दौरे पर आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने मां ललिता देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राममंदिर पर अदालत का फैसला सर्वमान्य होगा और इसको लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति कतई बिगड़ने नहीं दी जाएगी.
योगी सरकार किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखेगी. इसके अलावा आगामी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा नैमिषारण्य में चल रहे श्रीमद्भागवत पारायण महायज्ञ में शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अतिथि गृह में सलामी ली.
इस दौरान उन्होंने डीएम-एसपी समेत माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें- CM योगी ने जलशक्ति विभाग के 544 सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राममंदिर पर अदालत का फैसला आने वाला है. यह फैसला सर्वमान्य होगा. इस फैसले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके इंतजामों की लगातार समीक्षा की जा रही है.