सीतापुर: मदर्स डे पर जिले में जगह-जगह माताओं के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने अपनी मां के चरण पूजन कर उनकी आरती उतारी. मदर्स डे पर मिले सम्मान से माताएं अभिभूत नजर आईं.
मदर्स डे पर बच्चों ने मां को शॉल किए भेंट
सिधौली तहसील क्षेत्र के कमलापुर कस्बे में मदर्स डे के मौके पर बच्चों ने अपनी मां के चरणों की पूजा की. इस दौरान बच्चों ने अपनी मां की आरती उतारी और दूध-दही से उनके चरणों का अभिषेक किया. इसके साथ ही बच्चों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया.
इस दौरान मौजूद बच्चों ने कहा कि दुनिया में मां से बढ़कर और कोई नहीं है. मां एक सच्ची गुरु होती है. बच्चे को जैसे चाहे वैसे सांचे में ढाल देती है. व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में मां की भूमिका बेहद अहम होती है. इस अवसर पर बच्चों ने माताओं को शॉल, श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम में रिया विश्वास, रितु विश्वास, प्रथम तिवारी, मंयक वाजपेयी, सविता, सावित्री तिवारी, प्रभा, नीलम समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.