ETV Bharat / state

सीतापुर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- सत्तर साल तक निषाद समाज को सताया गया, पहली बार झंडा बुलंद हुआ

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद शुक्रवार को बहराइच जिले के दौरे के बाद सीतापुर जिले के बिसवां पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्तोओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. संजय निषाद ने मछुआ समुदाय के विकास को लेकर चर्चा की.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:18 PM IST

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

सीतापुरः निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद सीतापुर जिले के बिसवां पहुंचे. आगमन पर गुलजार शाह मेला ग्राउंड में विशाल स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया.

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और उसी के दम पर पार्टी चलती है. निषाद समाज के लोगों को पिछले सत्तर सालों में जमकर सताया गया है. इन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा गया. पहली बार निषाद समाज ने पार्टी का झंडा बुलंद किया और प्रधानमंत्री ने इनका साथ दिया, जिससे आज हमारे 11 विधायक हैं.

संजय निषाद ने कहा कि आज हमारे समाज के लोगों की आवाज विधानसभा से लेकर दिल्ली तक उठाई जा रही है. इसका श्रेय भारती जनता पार्टी को जाता है. आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक पूर्व की केंद्र सरकारों ने मछुवा समुदाय के विकास के लिए मात्र तीन हजार करोड़ रुपये ही दिया था, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार ने पहली बार में मत्स्य विभाग को बीस हजार करोड़ व दूसरी बार में ही छः हजार करोड़ रुपये मछुवारा समाज के विकास के लिए देकर निषाद समाज को सम्मानित किया.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेत्तृत्व वाली योगी सरकार भी मछुवारा समाज के लिए लगातार संकल्पित होकर कार्य कर रही है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता ने पहले अस्वीकार करते हुए ही सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने राजा निषाद राज को भगवान राम का प्रिय बताया. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से प्रयागराज में बने राजा निषाद राज के किले पर स्थापित राजा निषाद राज व भगवान राम की मूर्ति के अनावरण में आने का निमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक लोगो को पहुंचने की अपील की.

बहराइच जनपद से चलकर आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. देवियापुर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया, जहां से बाइक रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी व संजय निषाद तथा मोदी व योगी के नारे लगाते हुए उनका काफिला बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान पहुंचा और जनसभा में परिवर्तित हो गया, जहां पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक निर्मल वर्मा ने फूल माला पहनाकर व निषाद पार्टी की नेत्री गीता पाठक ने चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया.

एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश, प्रस्तावों को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्पित हैं. प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने जिले में इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए जिले के निवेशक उद्यमियों, निर्यातकों एवं व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया.

उन्होंने कहा कि निवेशकों के विश्वास के कारण ही यह आयोजन सफल रहा है. डॉ. निषाद ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद में 4,470 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के 166 एमओयू साइन होने के पीछे डीएम डॉ. चन्द्र का प्रयास प्रशंसा योग्य है. प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों एवं निवेशकों के सम्मिलित प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को अव्वल मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

डॉ. निषाद ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वे शासन स्तर पर प्रयास कर निवेशकों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ समाधान कराएंगे. साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकता है, उसे तत्काल दूर करा दिया जाए. कानपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि 'मैं घटना की निंदा करता हूं. यह जांच का विषय है, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और जो भी नाम निकलेंगे उनके उपर भी कार्रवाई होगी'.

उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार में किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह जितना बड़ा रसूखदार हो'. स्वामी प्रसाद मौर्य पर किए गए हमले को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वह सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. जनता ने उनको ढकेल कर बाहर कर दिया है और वह अधर्मी आदमी है उसकी बात मत करो उसके मित्र क्यूं बनते हो'?

पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज, कहा- सपा अध्यक्ष ने दुनिया के साथ हमको भी दिया धोखा

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

सीतापुरः निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद सीतापुर जिले के बिसवां पहुंचे. आगमन पर गुलजार शाह मेला ग्राउंड में विशाल स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया.

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और उसी के दम पर पार्टी चलती है. निषाद समाज के लोगों को पिछले सत्तर सालों में जमकर सताया गया है. इन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा गया. पहली बार निषाद समाज ने पार्टी का झंडा बुलंद किया और प्रधानमंत्री ने इनका साथ दिया, जिससे आज हमारे 11 विधायक हैं.

संजय निषाद ने कहा कि आज हमारे समाज के लोगों की आवाज विधानसभा से लेकर दिल्ली तक उठाई जा रही है. इसका श्रेय भारती जनता पार्टी को जाता है. आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक पूर्व की केंद्र सरकारों ने मछुवा समुदाय के विकास के लिए मात्र तीन हजार करोड़ रुपये ही दिया था, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार ने पहली बार में मत्स्य विभाग को बीस हजार करोड़ व दूसरी बार में ही छः हजार करोड़ रुपये मछुवारा समाज के विकास के लिए देकर निषाद समाज को सम्मानित किया.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेत्तृत्व वाली योगी सरकार भी मछुवारा समाज के लिए लगातार संकल्पित होकर कार्य कर रही है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता ने पहले अस्वीकार करते हुए ही सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने राजा निषाद राज को भगवान राम का प्रिय बताया. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से प्रयागराज में बने राजा निषाद राज के किले पर स्थापित राजा निषाद राज व भगवान राम की मूर्ति के अनावरण में आने का निमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक लोगो को पहुंचने की अपील की.

बहराइच जनपद से चलकर आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. देवियापुर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया, जहां से बाइक रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी व संजय निषाद तथा मोदी व योगी के नारे लगाते हुए उनका काफिला बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान पहुंचा और जनसभा में परिवर्तित हो गया, जहां पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक निर्मल वर्मा ने फूल माला पहनाकर व निषाद पार्टी की नेत्री गीता पाठक ने चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया.

एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश, प्रस्तावों को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्पित हैं. प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने जिले में इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए जिले के निवेशक उद्यमियों, निर्यातकों एवं व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया.

उन्होंने कहा कि निवेशकों के विश्वास के कारण ही यह आयोजन सफल रहा है. डॉ. निषाद ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद में 4,470 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के 166 एमओयू साइन होने के पीछे डीएम डॉ. चन्द्र का प्रयास प्रशंसा योग्य है. प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों एवं निवेशकों के सम्मिलित प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को अव्वल मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

डॉ. निषाद ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वे शासन स्तर पर प्रयास कर निवेशकों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ समाधान कराएंगे. साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकता है, उसे तत्काल दूर करा दिया जाए. कानपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि 'मैं घटना की निंदा करता हूं. यह जांच का विषय है, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और जो भी नाम निकलेंगे उनके उपर भी कार्रवाई होगी'.

उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार में किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह जितना बड़ा रसूखदार हो'. स्वामी प्रसाद मौर्य पर किए गए हमले को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वह सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. जनता ने उनको ढकेल कर बाहर कर दिया है और वह अधर्मी आदमी है उसकी बात मत करो उसके मित्र क्यूं बनते हो'?

पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज, कहा- सपा अध्यक्ष ने दुनिया के साथ हमको भी दिया धोखा

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.