सीतापुर: महोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी का नाम आए दिन किसी न किसी विवाद के बहाने चर्चा में आ जाता है. एक बार फिर वह लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, इस बार कारण है उनके बिगड़े बोल. महोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक द्वारा एसडीएम को अपशब्द कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में विधायक, एसडीएम द्वारा गरीबों का घर उजाड़े जाने से नाराज दिख रहे हैं. वीडियो में विधायक द्वारा एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी जनता के बीच फोन पर किसी से बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में विधायक ने गरीबों का घर गिराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम पर भड़ास निकाली. इस दौरान आवेश में उन्होंने जूतों से पीटने की बात तक कह डाली. विधायक की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. 'ईटीवी भारत' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में विधायक फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते भी दिख रहे हैं. उन्होंने थाने आकर एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो कई दिन पुराना है.
इसके पहले भी महोली विधायक शशांक त्रिवेदी चर्चा में रहे हैं. पिछले साल ब्लॉक में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने महिला सांसद को शायराना अंदाज में भौजाई कह दिया था. जिस पर वह काफी नाराज हुई थीं. यही नहीं भाजपा के सत्ता में आने के कुछ महीनों बाद तहसील में कंबल वितरण के दौरान भी विधायक और सांसद का विवाद चर्चा में रहा था.
इसे भी पढ़ें- पत्नी के छोड़ जाने के बाद पति बना औरतों का दुश्मन, कइयों पर किया हमला
वायरल हुए वीडियो के संबंध में महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9455114444 पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठ सका.