सीतापुर: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महमूदाबाद के सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर महमूदाबाद में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भी महमूदाबाद आएंगे.
अखिलेश यादव से वर्चुअल संवाद करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने किसानों के मांग पत्र को पढ़कर सुनाया. विधायक ने कहा कि किसानों का धान भाजपा शासन में माटी मोल बिक रहा है. मंडी परिसर में लगे धान क्रय केंद्रों पर हफ्तों से किसानों की ट्रालियां खड़ी हैं, लेकिन उनकी तौल न होकर केवल दलालों के माध्यम से ही धान की तौल हो रही है. बेबस किसान 900 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर धान बेचने को मजबूर हैं.
विधायक ने पढ़कर सुनाया मांग पत्र
विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने अखिलेश यादव को बताया कि वे बीमार होने के बावजूद धरने पर डट गए हैं. जब तक यहां खड़े धान लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों को टोकन वितरित नहीं हो जाता तब तक वे धरना-प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे. उन्होंने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग की. विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने निर्धारित दर पर किसानों की उपज की खरीद करवाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र पूर्व मुख्यमंत्री को पढ़कर सुनाया.
जरूरत पड़ने पर अखिलेश यादव पहुंचेंगे महमूदाबाद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक की सराहना करते हुए उनके धरने को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो लखनऊ से और नेताओं के साथ वह स्वयं महमूदाबाद पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसानों, नौजवानों व बेराजगार युवाओं व शोषित व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यकता पड़ी तो धनुष, चक्र व गदा लेकर मैदान में उतरेंगे.