सीतापुर: जिले में शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वजह यह कि पुल के किनारे का हिस्सा खस्ता हाल है और अब तक आधी सड़क भी गायब हो चुकी है. इसकी वजह से लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कोरे आश्वासन पर ही टिकी हुई है.
- यह सड़क पहले ग्रांट ट्रंक रोड के नाम से जानी जाती थी.
- बाद में बाईपास बन जाने के कारण यह शहर के भीतर की मुख्य सड़क बन गई.
- करीब दो महीने बाद कैंची पुल का धसने का सिलसिला शुरू हुआ.
- इसके बाद करीब आधी सड़क ही कट गई.
- अधिकारियों ने जायजा लिया लेकिन सड़क की मरम्मत के बजाय बैरिकेडिंग लगाकर पल्ला झाड़ लिया.
- आधी सड़क कम हो जाने के कारण अकसर जाम की समस्या बनी रहती है.
विभागों की संयुक्त टीम बना दी गई है, जो जल्द ही इस समस्या का हल निकालेगी.
-अमित कुमार भट्ट, एसडीएम