सिद्धार्थनगर: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के मामले अक्सर देखने मिलते हैं. लापरवाही का मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के गृह जनपद सिद्धार्थनगर का है. जहां के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवॉ सीएचसी में दो लोगों के बिना सैम्पल लिए ही कोरोना पॉजिटिव बता दिया. जिन लोगों को स्वास्थ्य महकमा कोरोना पॉजिटिव बता रहा है उन लोगों का साफ कहना है कि उन्होंने कोई जांच नहीं कराई. उनकी रिपोर्ट कैसे पॉजिटिव आई.
कोरोना को लेकर वैसे ही लोग घबराये हुए हैं, ऐसे में बिना जांच के ही किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य महकमा पॉजिटिव बता दे तो उस व्यक्ति का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. ऐसी लापरवाही जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिले में देखने को मिल रही तो भला अन्य जगहों का क्या हाल होगा.
इस मुद्दे पर जब हमने सीएचसी बेवॉ के अधीक्षक से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि 25 तारीख को दो व्यक्तियों की एंटीजेन जांच की गई थी जिसमें दोनो की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. मगर जब आईटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. अब जब इनके द्वारा कहा जा रहा है कि इन्होंने जांच ही नहीं करायी. इसका मतलब वहां किसी और ने इनका नाम और पता लिखा कर जांच कराई है. ये गम्भीर प्रकरण है. जिस व्यक्ति ने जांच करायी है वो पॉजिटिव है और समाज मे घूम रहा है. इसके लिए जांच टीम बनायी जानी चाहिए और जांच होना जरूरी है.
वहीं सीएचसी के अधीक्षक इसे गम्भीर प्रकरण तो मान रहे हैं, लेकिन इस प्रकरण पर लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही करने की बात नहीं कह रहे हैं.