सिद्धार्थनगरः जनपद के शोहरतगढ़ में रेलवे ट्रैक (Railway track in Shohratgarh) पर सोमवार की सुबह एक उपनिरीक्षक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शोहरतगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक (Sub Inspector) बलराम सिंह ग्राम बसिया थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के रहने वाले थे. उप निरीक्षक 1984 बैच के थे, जो इसके पहले बस्ती जनपद में तैनात थे. वह जुलाई माह से सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में उपनिरीक्षक के पद पर सेवा दे रहे थे. सोमवार की सुबह वह गोरखपुर एक्सप्रेस 15010 से शोहरतगढ़ से गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.
सोमवार को करीब 12 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान शोहरतगढ़ के एसआई बलराम सिंह के रूप में की. उपनिरीक्षक के शव की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-खेत में सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या