सिद्धार्थनगर: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर पुलिस ने दिव्यांग की जमकर पिटाई (Police and home guard beaten divvying) की. दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Divvying Beating Video Viral) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी ने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच की जा रही है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी जांच कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज के बैदोला चौराहे (Baidola intersection of Dumariyaganj) पर किसी बात को लेकर दिव्यांग का किसी से विवाद हो गया था. तभी इस मामले को चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड ने शांत कराने की कोशिश की. इस पर दिव्यांग होमगार्ड और पुलिसकर्मी से भिड़ गया. इसके बाद हेड कांस्टेबल गोपालजी यादव बने दिव्यांग को डंडे से पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले हेड कांस्टेबल दिव्यांग की डंडे से पिटाई कर रहा है, वहीं होमगार्ड पकड़ रखा है. जब दिव्यांग अपने आपको छुड़ाने की कोशिश करता है तो होमगार्ड उसे जमीन पर घसीटता है और हेडकांस्टेबल फिर से डंडा से पिटाई करता है.
वीडियो वायरल होने बाद हेड कांस्टेबल गोपाल जी यादव को निलम्बित कर दिया गया है. इसके साथ होमगार्ड इन्द्रमणि पाण्डेय और नागेन्द्रनाथ पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमाण्डेट को पत्र भेजा गया है. सीओ डुमरियागंज सुजीत राय ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. दिव्यांग से भी इस मामले में पूरे तथ्य की जानकारी ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Watch Video: बाजार में छेड़खानी करने पर महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई