सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थाना के मझारी गांव में एक गरीब की झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आग लगने के समय घर में कोई नहीं था. बता दें कि घर में चिकानी बिधवा महिला और एक लड़का रहता था. महिला अपने रिश्तेदार के घर गई थी. वहीं आग की सूचना मिलते ही वह घर आई और रोने लगी.
चिकानी विधवा ने बताया कि 15 हजार रुपये नकद सहित पूरा सामान जल गया. अब उसके पास न कुछ खाने के लिए है और न ही कुछ पहनने के लिए बचा है. एक तरफ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना से कई लाख गरीबों को लाभान्वित कराने का दावा करती है, वहीं इस यह घटना इस दावे की पोल खोल रही है. जिलामें वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 46 हजार आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ, लेकिन यह गरीब महिला को अभी तक इससे वंचित है.
वहीं प्रधान प्रतिनिधि मोहन ने बताया कि घर पर कोई नहीं था. शायद पटाखे के चिनगारी से आग लगी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से जो कुछ मदद बनेगा, वह करेंगे. हम प्रशासन से भी मांग करेंगे कि महिला को कुछ सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री आवास में महिला का नाम दिया गया है, लेकिन पहले इस गरीब के पास कुछ खाने और पहनने की व्यव्स्था करना जरूरी है.