ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में सीएम योगी की जनसभा, कहा-माफियाओं व अपराधियों को बुलडोजर से दिखाया जाएगा सही रास्ता

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:08 PM IST

सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधासभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी श्यामधनी राही के समर्थन में वोट मांगा और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

etv bharat
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी

सिद्धार्थनगर: जनपद में 3 मार्च को छठें चरण में मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दल सिद्धार्थनगर का रुख कर रहे है और एक के बाद एक जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने में लगे है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिलवस्तु विधासभा क्षेत्र के बर्डपुर चौराहे के बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज के प्रांगण में प्रत्याशी श्यामधनी राही के समर्थन में जनसभा कर जनता से वोट की अपील की और साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिलवस्तु विधासभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पांच चरणों के चुनाव में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी हैं. अब छठवें और सातवें चरण में चौका और छक्का लगाने के अलावा एक दमदार सरकार बनाने के लिए आपका समर्थन पाने के लिए मैं आपके बीच आया हूं. सीएम ने कहा कि सरकार औपचारिकता नहीं बल्कि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो दमदारी के साथ विकास का कार्य कर सके. गरीबों के घर तक योजनाओं का लाभ दे सके. पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को बुलडोजर से सही रास्ता भी दिखाया जा सके.

यह भी पढ़ें- मोहान रोड योजना जल्द होगी शुरू, ओमेक्स लिमिटेड को ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ जारी

विपक्ष पर यूं साधा निशाना

वहीं, सीएम योगी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि तथागत की इस भूमि पर क्या 2017 के पहले बिजली मिलती थी, या फिर किसी त्योहार में बीजली रहती थी क्या. इतना ही नहीं सपा सरकार में यहां दो यादवों की हत्या हुई थी. आज तक कोई वे पूछने तक नहीं आए. पहले हर महीने दंगे होते थे. लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है. एक भी दंगे नहीं हुए और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगर: जनपद में 3 मार्च को छठें चरण में मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दल सिद्धार्थनगर का रुख कर रहे है और एक के बाद एक जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने में लगे है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिलवस्तु विधासभा क्षेत्र के बर्डपुर चौराहे के बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज के प्रांगण में प्रत्याशी श्यामधनी राही के समर्थन में जनसभा कर जनता से वोट की अपील की और साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिलवस्तु विधासभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पांच चरणों के चुनाव में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी हैं. अब छठवें और सातवें चरण में चौका और छक्का लगाने के अलावा एक दमदार सरकार बनाने के लिए आपका समर्थन पाने के लिए मैं आपके बीच आया हूं. सीएम ने कहा कि सरकार औपचारिकता नहीं बल्कि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो दमदारी के साथ विकास का कार्य कर सके. गरीबों के घर तक योजनाओं का लाभ दे सके. पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को बुलडोजर से सही रास्ता भी दिखाया जा सके.

यह भी पढ़ें- मोहान रोड योजना जल्द होगी शुरू, ओमेक्स लिमिटेड को ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ जारी

विपक्ष पर यूं साधा निशाना

वहीं, सीएम योगी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि तथागत की इस भूमि पर क्या 2017 के पहले बिजली मिलती थी, या फिर किसी त्योहार में बीजली रहती थी क्या. इतना ही नहीं सपा सरकार में यहां दो यादवों की हत्या हुई थी. आज तक कोई वे पूछने तक नहीं आए. पहले हर महीने दंगे होते थे. लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है. एक भी दंगे नहीं हुए और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.