ETV Bharat / state

बोले अरविंद राजभर, सूबे में बनी सपा की सरकार तो यहां प्रतिबंधित होगी शराब - सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा की सरकार बनी तो गरीबों को बिजली, पानी फ्री में मिलेगा और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगेगा. ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कस्बे के मारवाड़ी धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कहीं.

सूबे में बनी सपा की सरकार तो यहां प्रतिबंधित होगी शराब
सूबे में बनी सपा की सरकार तो यहां प्रतिबंधित होगी शराब
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 1:09 PM IST

सिद्धार्थनगर: प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई से जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) की अगुवाई में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सहयोग से सपा की सरकार बनेगी. सपा की सरकार बनी तो गरीबों को बिजली, पानी फ्री में मिलेगा और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगेगा. ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कस्बे के मारवाड़ी धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर बिहार की तरह यूपी में भी शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगेगा. सपा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन है. वहीं, सूबे की मौजूदा सत्तारूढ़ भाजपा से जनता का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. कमरतोड़ महंगाई से हर तबका परेशान है.

इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी 29 दिसंबर को आएंगी फिरोजाबाद, महिलाओं से करेंगी संवाद

आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार बाढ़ से तबाह हुए किसानों के फसलों का मुआवजा तक नहीं दे पा रही है. ऐसे में जरूरी है कि अबकी इस सरकार को हम उखाड़ फेंके. किसानों को खाद के लिए समितियों पर लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है. किसान, व्यापारी, बेरोजगारों की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय ये सरकार केवल लोकार्पण व शिलान्यास में व्यस्त व मस्त है.

इस दौरान सपा नेता उग्रसेन सिंह, पूर्व विधायक अनिल सिंह, मो. जमील सिद्दीकी, वकार मोईज खान, वीरेंद्र तिवारी, गंगाराम डॉ. संजय कुमार, अर्जुन चौहान, हरिप्रसाद राजभर आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगर: प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई से जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) की अगुवाई में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सहयोग से सपा की सरकार बनेगी. सपा की सरकार बनी तो गरीबों को बिजली, पानी फ्री में मिलेगा और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगेगा. ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कस्बे के मारवाड़ी धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर बिहार की तरह यूपी में भी शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगेगा. सपा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन है. वहीं, सूबे की मौजूदा सत्तारूढ़ भाजपा से जनता का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. कमरतोड़ महंगाई से हर तबका परेशान है.

इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी 29 दिसंबर को आएंगी फिरोजाबाद, महिलाओं से करेंगी संवाद

आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार बाढ़ से तबाह हुए किसानों के फसलों का मुआवजा तक नहीं दे पा रही है. ऐसे में जरूरी है कि अबकी इस सरकार को हम उखाड़ फेंके. किसानों को खाद के लिए समितियों पर लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है. किसान, व्यापारी, बेरोजगारों की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय ये सरकार केवल लोकार्पण व शिलान्यास में व्यस्त व मस्त है.

इस दौरान सपा नेता उग्रसेन सिंह, पूर्व विधायक अनिल सिंह, मो. जमील सिद्दीकी, वकार मोईज खान, वीरेंद्र तिवारी, गंगाराम डॉ. संजय कुमार, अर्जुन चौहान, हरिप्रसाद राजभर आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.