ETV Bharat / state

लूट के बाद हत्या कर पेड़ से लटकाया मजदूर का शव, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 2:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

12:12 September 15

लूट के बाद हत्या कर पेड़ से लटकाया मजदूर का शव, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रावस्ती: मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक मजदूर से लूट के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मल्हीपुर के धर्मनगर निवासी युवक पंजाब से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर वीरपुर के पास कुछ लोगों ने उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रामपुर ककरा के धर्मनगर गांव निवासी पवन यादव एक महीने पहले पंजाब में मजदूरी करने गया था. बीते 12 सितंबर की सुबह वैशाली बस सेवा से वह पंजाब से घर जाने के लिए निकला था. 14 सितंबर को मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर वीरपुर तिराहे के पास सड़क किनारे बबूल के पेड़ से लटका पवन का शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता मंशाराम ने गांव के ही राधेश्याम, सहदेव, मुंशी और केशवराम पर 50 हजार रुपये लूटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस वाहन और एंबुलेंस में तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि मंशाराम यादव के तीन बेटों में पवन दूसरे नंबर का बेटा था. तीनों की शादी हो चुकी है. पवन की शादी भी तीन साल पहले हुई थी. मंशाराम का बड़ा बेटा घर की खेती देखता है. पवन अपने छोटे भाई मंगलेश के साथ पंजाब में मजदूरी करता था. इससे परिवार का खर्च चलता था. फिलहाल पवन की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

12:12 September 15

लूट के बाद हत्या कर पेड़ से लटकाया मजदूर का शव, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रावस्ती: मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक मजदूर से लूट के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मल्हीपुर के धर्मनगर निवासी युवक पंजाब से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर वीरपुर के पास कुछ लोगों ने उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रामपुर ककरा के धर्मनगर गांव निवासी पवन यादव एक महीने पहले पंजाब में मजदूरी करने गया था. बीते 12 सितंबर की सुबह वैशाली बस सेवा से वह पंजाब से घर जाने के लिए निकला था. 14 सितंबर को मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर वीरपुर तिराहे के पास सड़क किनारे बबूल के पेड़ से लटका पवन का शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता मंशाराम ने गांव के ही राधेश्याम, सहदेव, मुंशी और केशवराम पर 50 हजार रुपये लूटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस वाहन और एंबुलेंस में तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि मंशाराम यादव के तीन बेटों में पवन दूसरे नंबर का बेटा था. तीनों की शादी हो चुकी है. पवन की शादी भी तीन साल पहले हुई थी. मंशाराम का बड़ा बेटा घर की खेती देखता है. पवन अपने छोटे भाई मंगलेश के साथ पंजाब में मजदूरी करता था. इससे परिवार का खर्च चलता था. फिलहाल पवन की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 15, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.