ETV Bharat / state

shrawasti news: 15 दिनों में चार करोड़ की साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

श्रावस्ती में 15 दिनों में चार करोड़ की ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
shrawasti news: 15 दिनों में चार करोड़ की साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:29 PM IST

श्रावस्ती : 15 दिनों में चार करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके खाते में मौजूद धनराशि को फ्रीज करवा दिया. उसके पास से ठगी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.


एसपी प्राची सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को आरक्षी अख्तर आलम के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना की जिम्मेदारी निरीक्षक लाल साहब सिंह को दी गई थी. 24 घंटे के अंदर उन्नाव के मकान नंबर-397 पीतांबर नगर निवासी आरोपित रिंकू शर्मा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि खाते के लेनदेन के विवरण की जानकारी ली गई तो पता चला कि 15 दिन के अंदर लगभग चार करोड़ का लेन-देन हुआ है. उसके खाते में मौजूद एक लाख 47 हजार रुपए को फ्रीज करवा दिया गया है. आरोपित के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार व पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि ठग ने पहले एक ऐप से आरक्षी को लिंक भेजा. लिंक खोलने के बाद आरक्षी ने मोबाइल नंबर सहित अन्य डिटेल भर दी. मोबाइल नंबर पर फोन व ओटीपी आया. सस्ते लोन का लालच देकर ठग ने आरक्षी से ओटीपी की जानकारी जुटा ली. इसके बाद खाते से तीन हजार रुपए उड़ा दिए. आरक्षी ने फोन कर पैसे वापस करने को कहा तो फिर से एक ओटीपी भेजी. ओटीपी लेकर आरक्षी का वाटसएप फोन में इंस्टाल कर लिया. इसकी शिकायत होने पर जांच शुरू हुई. कोतवाली भिनगा व साइबर सेल की संयुक्त टीम के प्रयास से अभियुक्त रिंकू शर्मा पुत्र स्व.धर्मपाल शर्मा निवासी पीताम्बर नगर कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर भिनगा बस अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Dharm Censor Board: फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

श्रावस्ती : 15 दिनों में चार करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके खाते में मौजूद धनराशि को फ्रीज करवा दिया. उसके पास से ठगी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.


एसपी प्राची सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को आरक्षी अख्तर आलम के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना की जिम्मेदारी निरीक्षक लाल साहब सिंह को दी गई थी. 24 घंटे के अंदर उन्नाव के मकान नंबर-397 पीतांबर नगर निवासी आरोपित रिंकू शर्मा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि खाते के लेनदेन के विवरण की जानकारी ली गई तो पता चला कि 15 दिन के अंदर लगभग चार करोड़ का लेन-देन हुआ है. उसके खाते में मौजूद एक लाख 47 हजार रुपए को फ्रीज करवा दिया गया है. आरोपित के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार व पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि ठग ने पहले एक ऐप से आरक्षी को लिंक भेजा. लिंक खोलने के बाद आरक्षी ने मोबाइल नंबर सहित अन्य डिटेल भर दी. मोबाइल नंबर पर फोन व ओटीपी आया. सस्ते लोन का लालच देकर ठग ने आरक्षी से ओटीपी की जानकारी जुटा ली. इसके बाद खाते से तीन हजार रुपए उड़ा दिए. आरक्षी ने फोन कर पैसे वापस करने को कहा तो फिर से एक ओटीपी भेजी. ओटीपी लेकर आरक्षी का वाटसएप फोन में इंस्टाल कर लिया. इसकी शिकायत होने पर जांच शुरू हुई. कोतवाली भिनगा व साइबर सेल की संयुक्त टीम के प्रयास से अभियुक्त रिंकू शर्मा पुत्र स्व.धर्मपाल शर्मा निवासी पीताम्बर नगर कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर भिनगा बस अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Dharm Censor Board: फिल्मों और वेब सीरीज पर चलेगी धर्म सेंसर बोर्ड की कैंची, गाइडलाइन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.